
बालोद-बालोद जिला मुख्यालय अंतर्गत एनएच 930 सड़क के किनारे शिवनाथ काम्प्लेक्स के सामने नाली निर्माण के लिए ठेकेदार द्वारा पिछले एक सप्ताह से गड्ढे खोदकर छोड़ दिया था।जिस पर प्रदेश के विश्वनीय वेबपोर्टल प्रदेश रुचि में बुधवार को प्रमुखता से खबर प्रकाशित किया था जिस पर ठेकेदार सकते में आ गया और तत्काल शिवनाथ कॉम्लेक्स स्थित दुकान के सामने खोदे गए गड्ढे में मुरुम डालकर समतलीकरण किया गया हैं।
इस पर शिवनाथ काम्प्लेक्स के संचालक ने उक्त खबर प्रकाशित कर प्रशासन और एनएच निर्माण के ठेकेदार का ध्यानाकर्षण करने के लिए प्रदेश रुचि वेबपोर्टल का धन्यवाद ज्ञापित किया है।
बता दे कि प्रदेश रुचि वेबपोर्टल द्वारा जनहीत मामले को लेकर खबर के माध्यम से समय समय पर शासन प्रशासन का ध्यानाकर्षण कराया जाता हैं।
एनएच 930 सड़क निर्माण के बाद दल्ली रोड स्थित शिवनाथ काम्प्लेक्स के दुकान के सामने नाली निर्माण के लिए गड्ढे खोदकर छोड़ दिया था। जिससे दुकानदारों व ग्राहकों को आने जाने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। सड़क निर्माण करा रहे ठेकेदार और विभागीय अधिकारियों की लापरवाही के चलते पिछले एक सप्ताह से नाली निर्माण के लिए लगभग 5 फिट गड्ढे खोदकर छोड़ दिया था।