प्रदेश रूचि

कुसुमकसा समिति प्रबंधन ने निकाला था फरमान: 50% बारदाना किसानों को लाना होगा, विरोध में जनपद सदस्य संजय बैस आए सामने, प्रबंधन ने फैसला लिया वापसस्वच्छता दीदीयो द्वारा धरना प्रदर्शन कर अंतिम दिन रैली निकालकर मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम को सौंपा गया ज्ञापनउप मुख्यमंत्री अरुण साव ने वृद्धाश्रम में बुजुर्गों के साथ केक काटकर अपने जन्मदिन की शुरुआत की..वही बालोद जिले के भाजपा नेताओ ने भी लोरमी पहुंचकर दिए बधाईपांच दिनों के शांतिपूर्ण आंदोलन के बाद ट्रांसपोर्टरों का बीएसपी प्रबंधन के खिलाफ प्रदर्शन…… माइंस की गाड़ियों को रोक किया चक्काजाममुख्यमंत्री साय अब ट्रेन से भी करेंगे राज्य के विविध क्षेत्रों का दौरा….बिलासपुर में आयोजित कवि सम्मेलन सुनने अमरकंटक एक्सप्रेस से हुए रवाना…मुख्यमंत्री ने कहा – ट्रेन से यात्रा का आनंद ही अलग होता है


10 दिनो के भक्ति के बाद गणेश पंडालों में हुआ हवन…हवन के बाद जगह जगह भंडारे का आयोजन…आज होगा स्थापना गणेश विसर्जन

बालोद-जिला मुख्यालय में 10 दिवसीय गणेश उत्सव का पर्व बड़े धूमधाम से मनाया जा रहा है। स्वयंभु गणेश मंदिर में मौर्या मंडल परिवार और श्री सिध्दि विनायक गणेशोत्सव समिति नया बस स्टैंड द्वारा गणेश जी की हवन पूजन के साथ ही महाआरती कर भंडारे का आयोजन किया। यहां पर बड़ी संख्या में भक्तों ने पहुंचकर भंडारे में प्रसादी ग्रहण की।

सिद्धि विनायक गणेशोत्सव समिति नया बस स्टैंड द्वारा रखा गया विशाल भंडारे

पिछले 11 वर्षों से लगातार नया बस स्टैंड गणेश पंडाल पर विशाल भंडारे का आयोजन किया जाता रहा है, इस बार भी 12वें वर्ष में विशाल भंडारा का आयोजन श्री सिध्दि विनायक गणेशोत्सव समिति नया बस स्टैंड द्वारा आयोजित किया गया है।सिद्धि विनायक गणेशोत्सव समिति नया बस स्टैंड द्वारा भी गुरुवार को विशाल भंडारे का आयोजन किया गया जिसमें बड़ी सख्या में दूर दराज से आने जाने वाले यात्रियों और भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया गया।गणेश उत्सव पर्व के दौरान चारो और गणपति बप्पा मोरिया के जयकारे सुनाई दे रहे है। यहां जगह जगह बालोद शहर में अलग अलग प्रतिमा स्थापित है ।

स्वंयभू गणेश मंदिर में हवन पूजन कर 56 प्रकार का लगाया भोग

जहा महाआरती और महा प्रसादी के आयोजन किया गया। आज 10 दिनों से चल रहे गणेश उत्सव पर्व का समापन 01 अक्टूबर को देर रात तक गणेश प्रतिमाओं का विसर्जन किया जाएगा।मरारपारा स्थित स्वंयभू गणेश मंदिर महोत्सव के दौरान बुधवार को भगवान श्री गणेश जी को 56 प्रकार का भोग लगाया गया।इसके साथ ही विशाल भंडारा लगाया गया। भंडारे में दूरदराज क्षेत्रों से आए हजारों लोगों ने एक साथ बैठकर सब्जी, पूड़ी व हलवे का प्रसाद ग्रहण किया। सुबह 9 बजे से प्रारंभ हुआ भंडारा देर शाम तक चला। भंडारे से पहले पंडित संजय शर्मा द्वारा श्री गणेश की विधि-विधान के साथ पूजा-अर्चना की गई और उसके बाद हवन का आयोजन किया गया। हवन में लोगों ने बढ़- चढ़कर हिस्सा लिया और सामूहिक रूप से हवन कुंड में आहूतियां डाली। श्री सिध्दि विनायक गणेशोत्सव समिति में प्रमुख रूप से रजनी वैष्णव,अमित केलवानी, राजा केलवानी,हिमांशु लालवानी,नितेश यादव,पुनीत लालवानी,हर्षा लालवानी,जीत परचानी,निक साहू, रितिक निषाद,नरेंद्र जोशी,रवि छाटा, दीपक ,संतोष ,युदुल दुबे,महेंद्र राजपूत,जयसिंग, ओम ठाकुर,अमन रामटेके,मनीष ध्रव,संदीप साहू,कुलदीप साहू,पंकज यादव,होमेश,रोहन राजपूत सहित अन्य शामिल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!