5 संभाग के प्रभारी नियुक्त
झारखंड के करमवीर सिंह को बस्तर संभाग का प्रभारी बनाया गया है
बिहार के कोषाध्यक्ष दिलीप जायसवाल को रायपुर संभाग की ज़िम्मेदारी दी गई है
बिहार में विधायक सजीव चौरसिया को दुर्ग की ज़िम्मेदारी दी है
पश्चिम बंगाल के सतीश ढोंड को बिलासपुर संभाग का प्रभारी बनाया गया है
झारखंड के विधायक अनंत ओझा को सरगुजा की ज़िम्मेदारी दी गई है
प्रभारियों को ज़िम्मेदारी
प्रभार वाले संभाग की सभी सीटों पर पैनी नज़र रखना
टिकट वितरण के बाद के असंतोष को ख़त्म करना
जातिगत समीकरण बैठने रणनीति तैयार करना
पार्टी के डैमेज कंट्रोल के तरीक़ों को संगठन को अवगत कराना
पन्ना प्रभारी बूथ कमेटी को उत्साहित करते रहना
मुख्य मंत्री भूपेश बघेल ने भाजपा की विधानसभा प्रभारियों पर तंज कसते हुए ट्वीट किया सभी का स्वागत है अब पता चलेगा 15 की ग़लतियाँ इतनी बड़ी थी की चुनाव लड़वाने के लिए नेता भी नहीं बचे है