प्रदेश रूचि


छत्तीसगढ़ के सीटो पर भाजपा की पैनी नजर…5 संभागों पर हुआ प्रभारियों का नियुक्ति

रायपुर भाजपा के केंद्रीय नेतृत्व की नजरे छत्तीसगढ़ के चुनाव पर है भाजपा का शीर्ष नेतृत्व छत्तीसगढ़ के चुनाव को हल्के में लेनी की गलती नहीं कर सकता इसलीय केंद्रीय नेतृत्व की एक एक विधानसभा पर है सभी विधानसभा की प्रॉपर मॉनिटरिंग के लिय दूसरे राज्य से प्रभारी बनाने की रणनीति तैयार है  छत्तीसगढ़ में भाजपा ने पूरी ताक़त झोंक दी है पीएम मोदी गृह मंत्री अमित शाह भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की प्राथमिकता में छत्तीसगढ़ चुनाव जीतना है। इसलीय भाजपा ने अगले दो महीने के लिए २०० से ज़्यादा बड़े नेताओं को रणनीति से लेकर प्रचार के लिए मैदान में उतारने का निर्णय लिया है बिहार ,उड़ीसा, झारखंड के सांसद विधायक पूर्व विधायकों को विधानसभावार प्रभार दिया गया है जो दिल्ली में बने भाजपा कंट्रोल रूम को हर दिन के बदलते समीकरण की जानकारी देंगे

5 संभाग के प्रभारी नियुक्त

झारखंड के करमवीर सिंह को बस्तर संभाग का प्रभारी बनाया गया है

बिहार के कोषाध्यक्ष दिलीप जायसवाल को रायपुर संभाग की ज़िम्मेदारी दी गई है

बिहार में विधायक सजीव चौरसिया को दुर्ग की ज़िम्मेदारी दी है

पश्चिम बंगाल के सतीश ढोंड को बिलासपुर संभाग का प्रभारी बनाया गया है

झारखंड के विधायक अनंत ओझा को सरगुजा की ज़िम्मेदारी दी गई है

प्रभारियों को ज़िम्मेदारी

प्रभार वाले संभाग की सभी सीटों पर पैनी नज़र रखना
टिकट वितरण के बाद के असंतोष को ख़त्म करना
जातिगत समीकरण बैठने रणनीति तैयार करना
पार्टी के डैमेज कंट्रोल के तरीक़ों को संगठन को अवगत कराना
पन्ना प्रभारी बूथ कमेटी को उत्साहित करते रहना

मुख्य मंत्री भूपेश बघेल ने भाजपा की विधानसभा प्रभारियों पर तंज कसते हुए ट्वीट किया सभी का स्वागत है अब पता चलेगा 15  की ग़लतियाँ इतनी बड़ी थी की चुनाव लड़वाने के लिए नेता भी नहीं बचे है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!