बालोद -बालोद जिले के ग्राम पंचायत कुसुमकसा के टोला पारा में शासकीय प्रथमिथक शाला परिसर के अहाता निर्माण जनपद निधि से पांच लाख का भूमिपूजन जनपद सदस्य संजय बैंस ने किया कार्यक्रम में सरपंच शिवराम सिंदरामे उपसरपंच दीपक यादव जी भी उपस्थित रहे शाला विकास सीमित के अधक्ष्य रोमन ताराम अजय रावटे ने गर्म जोशी से अभिनंदन किया शाला विकास सीमित के अध्यक्ष रोमन ताराम ने कहा की हमारे स्कूल का अहाता बहुत जर्जर हो गया था जिसे हम अपने गांव वालो के साथ क्षेत्रीय मंत्री एवम सांसद तक अपनी समस्या रखे पर किसी ने भी हमारी समस्या का निदान नहीं किया हमारे जनपद सदस्य ने समस्या को गंभीरता से लेकर अपने निधि से पांच लाख रुपए की स्वीकृति प्रदान कर भूमिपूजन किए मैं पूरे शाला परिवार के तरफ से आभार मानता हु
इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संजय बैंस ने कहा की मुझे स्कूल के स्थापना अवसर के कार्यक्रम ग्रामीण जन अपनी समस्या रखे थे जो वाजिब भी था मुझे पूर्ण करने में खुशी भी महसूस कर रहा हु आप लोग जो जिम्मेदारी दिए हो उसे पूरे अंजाम तक ले जाने की मेहनत कर रहा हु सरपंच श्री शिवराम सिंदरामे ने बताया की हमारे जनपद सदस्य के पास हर समस्या का निराकरण है लाखो रुपए की राशि हमारे ग्राम पंचायत के विकास के लिए स्वीकृति प्रदान करा चुके है इस नए विकास कार्य के लिए भी आभार मानता हु
उप सरपंच दीपक यादव ने कहा की विकास का दूसरा नाम ही संजय है मैं उपसरपंच के साथ शिक्षा सीमित का अध्यक्ष भी वास्तव में स्कूल की अहाता बहुत ही जर्जर हो गया था दुर्घटना की आशंका बनी रहती थी नए आहता बनने से समस्या के निदान के साथ सुंदर भी दिखेगा इस कार्यक्रम में पुस्पजीत बैंस लोकेश सिन्हा गोल्डी धनकर कीर्तिन ठाकुर नोहर रावटे हेम लाल सेन हेमेंद्र भुआर्य लखन पटेल जागेश्वर भुआर्य पन्ना लाल डोमन पटेल जी उपस्थित रहे