
डौंडी – शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला कुआगोंदी में 1 सितंबर से 15 सितंबर 2023 तक स्वच्छता पखवाड़ा कार्यक्रम के अंतर्गत विभिन्न गतिविधियां शाला स्तर पर हुई। प्रभारी शिक्षिका शिल्पी रॉय के द्वारा प्रथम एवं द्वितीय दिवस को स्वच्छता शपथ विद्यार्थीयों को दिलाया गया तथा स्वच्छता के महत्त्व एवं हाथ धोने के महत्त्व पर प्रकाश डालते हुए हाथ धोने के सभी चरणों को सिखाया गया। शाला के प्रभारी प्रधान पाठक ए .पी. ठाकुर , शिक्षक विभीषण अमला एवं शिल्पी रॉय के तत्वावधान में स्वच्छता पखवाड़ा के दौरान सामुदायिक आउटरिच दिवस , ग्रीन स्कूल ड्राइव दिवस , स्वच्छता भागीदारी दिवस आदि मनाया गया , जिसके अन्तर्गत विद्यार्थीयों द्वारा शाला प्रांगण में पौधा रोपण किया गया , जल संरक्षण एवं स्वच्छता आधारित नारा लेखन , पोस्टर बनाना तथा चित्रकला प्रतियोगिता में भाग लिया गया । विद्यार्थीयों द्वारा गांव में पोस्टर रैली निकालकर स्वच्छता जागरूकता अभियान चलाया गया , जिसमें प्राथमिक विद्यालय कुआगोंदी के शिक्षिकाएं एवं विद्यार्थी शामिल हुए। अंतिम दिवस उपरोक्त प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कार वितरण कर उन्हें स्वच्छता संबंधी आदतों को अपनाने के लिए प्रेरित किया गया ।