प्रदेश रूचि

13 अगस्त को बालोद जिले के इस गांव से निकलेगी विशाल कांवड़ यात्रा… इस शहर में जगह जगह होगी स्वागत

कुसुमकसा शिव मंदिर से निकलेगा भव्य कावड़ यात्रा
सावन के महीने में प्रत्येक वर्ष की भाति इस वर्ष भी सैकड़ों की संख्या में शिव मंदिर पुजारी  लखन गिरी गोस्वामी  के नेतृत्व कावड़ यात्रा दिन रविवार 13 अगस्त को प्रारंभ होगा जनपद सदस्य संजय बैंस ने बताया की हर वर्ष हम सावन के महीने कुसुम शिव मंदिर से झरन मंदिर राजहरा हर वर्ष जाते है इस वर्ष भी कावड़ यात्रा की तैयारी का आयोजन भव्य बनाने के लिए राम जानकी सेवा सीमित और ग्रामीण जन लगे हुए है राम जानकी के अध्यक्ष गौरी शंकर साहू ने बताया की हम सीमित से कावड़ यात्रा में जाने वालो को कावड़ भी हम प्रदान करेंगे आयोजन में शिव की झांकी डीजे और अन्य प्रकार की व्यवस्था कावड़ यात्रा को भव्य बनाने के लिए किया जा रहा है कावड़ यात्रा में महिलाओं का उत्साह अभूतपूर्व दिख रहा है युवाओं के खासे उत्साह है कावड़ यात्रा का राजहरा पहुंचते ही जगह जगह स्वागत किया जाता है इस आयोजन को सफल बनाने सभी ग्राम वासी लगे हुए है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!