प्रदेश रूचि


संसदीय सचिव ने नहर से पानी छोड़ने लिखा पत्र, विभाग ने दूसरे दिन छोड़ा दिया सिंचाई पानी

देवरीबंगला / वर्तमान समय क्षेत्र में बारिश कम होने के कारण धान की फसल के लिए पानी की आवश्यकता है। किसान खेतों में पानी के अभाव में नींदाई व बयासी नहीं कर पा रहे हैं। किसानों ने विधायक एवं संसदीय सचिव कुंवरसिंह निषाद से मिलकर अपनी समस्याओं से अवगत कराया व प्रशासन से जल्द ही नहरों से पानी उपलब्ध कराने की मांग की। संसदीय सचिव व विधायक कुंवर सिंह निषाद ने जल संसाधन विभाग के कार्यपालन अभियंता को पत्र लिखकर सिंचाई नहरो से खेतों के लिए पानी छोड़ने की मांग की। उन्होंने कार्यपालन अभियंता जल संसाधन संभाग बालोद को तत्काल नहरों से पानी छोड़ने के लिए निर्देशित किया।

खरखरा एवं मटिया मोती नाला जलाशय में पर्याप्त पानी उपलब्ध है। दोनों जलाशय मैं ओवरफ्लो चल रहा है। बुधवार को सिंचाई विभाग के अधिकारियों ने संसदीय सचिव के पत्र तथा मांग पर तत्परता दिखाते हुए 24 घंटे के अंदर नहरो से खेतों में सिंचाई के लिए पानी छोड़ दिया है। ग्राम भेङी के किसान ढालसिह देवांगना, मुढिया के भूपेश नायक, खैरा के जागृत सोनकर, सुरेगाव के कोदूराम दिल्लीवार, इंदरमन देशमुख, जनपद सदस्य टेमन देशमुख, खगेश ठाकुर, फिरंताराम उईके ने सिंचाई के लिए नहरो से पानी छोड़ने की मांग की थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!