Editor-santosh sahu
बालोद- समस्त ग्रामवासी जुंगेरा एवं मंदिर समिति द्वारा बंजारीधाम में वटकेश्वर शिवलिंग स्थापना के लिए निर्माण कार्य युद्ध स्तर पर किया जा रहा है। बंजारीधाम वटकेश्वर शिवलिंग स्थापना समिति द्वारा बंजारीधाम के समीप तालाब में उमामहेश वाटिका में वटवृक्ष के नीचे शिवलिंग स्थापना के लिए निर्माण कार्य किया ज रहा है। जहां 19 से 21 अगस्त को शिवलिंग की प्राण प्रतिष्ठा प्रारंभ की जाएगी जो तीन दिनों तक आयोजित की जाएगी। कार्यक्रम के अंतिम दिवस 21 अगस्त को मंदिर परिसर में विशाल भंडारे प्रसादी का आयोजन रखा गया है।
वहीं श्रावणी मास में 25 से 29 अगस्त तक आयोजित मणिलिंग शिव महापुराण कथा के अंतर्राष्ट्रीय कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा द्वारा प्रतिदिन उक्त वटकेश्वर शिवलिंग की अभिषेक और पूजा अर्चना की जाएगी। उक्त वाटिका में अलग अलग प्रजातियों के पेड़ पौधे लगाए जाएंगे।आयोजक समिति के भगवती मोहित साहू, अन्नपूर्णा रवि श्रीवास्तव, जयकरण परिहार ,मुकेश शर्मा,जुगेरा सरपँच फुलेश्वरी तांडव,दुर्जन साहू,सुरेश साहू,तोमन साहू,संजय शर्मा,श्रवण साहू,राजेश चंद्राकर,जितेंद्र सोनी ने सभी शिव भक्तों से 19 अगस्त को सुबह 11 बजे जुगेरा स्थित बंजारी धाम में पहुंचने का अपील किया है।