प्रदेश रूचि

बड़ी खबर :- NH30 में भीषण सड़क हादसा,दुर्घटना में 4 लोगो की हुई मौतदेखिए कलेक्टर साहब बालोद आरटीओ की मेहरबानी से अनफिट बसों की बढ़ी रफ्तार… इधर बालोद परिवहन संघ ने भी सांसद के पास रख दी अपनी मांगकुसुमकसा समिति प्रबंधन ने निकाला था फरमान: 50% बारदाना किसानों को लाना होगा, विरोध में जनपद सदस्य संजय बैस आए सामने, प्रबंधन ने फैसला लिया वापसस्वच्छता दीदीयो द्वारा धरना प्रदर्शन कर अंतिम दिन रैली निकालकर मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम को सौंपा गया ज्ञापनउप मुख्यमंत्री अरुण साव ने वृद्धाश्रम में बुजुर्गों के साथ केक काटकर अपने जन्मदिन की शुरुआत की..वही बालोद जिले के भाजपा नेताओ ने भी लोरमी पहुंचकर दिए बधाई


जिले में हो रही लगातार रुक रुक कर बारिश से जिले के जलाशयों का जलस्तर बढ़ा.. तो वही तांदुला जलाशय में 32.80 फिट पानी भरा..नजारा देखने पर्यटकों की लग रही हैं भीड़

बालोद, बालोद जिले में लगातार रुक रुक कर बारिश हो रही है।कैचमेंट ऐरिया में भी लगातार हो रही बारिश से तांदुला जलाशय का जलस्तर बढ़ गया है। जिले के तीनों जलाशयों में लगातार जल भराव हो रही हैं। जलाशय में लगातार पानी की आवक बढ़ रही है।तीन जिलों की जीवनदायिनी तांदुला जलाशय को छलकने में 5.70 फिट पानी की आवश्यकता होगी।कैचमेंट एरिया में जबरदस्त बारिश होने पर तांदुला जलाशय छलक सकता हैं, तांदुला जलाशय में 32.80 फिट पानी का भराव हो गया हैं।जलाशय में भराव की क्षमता 38.50 फीट हैं। अभी भी जलाशय के कैचमेंट एरिया में अच्छी बारिश होने से पानी की आवक जारी हैं जिससे लगातार भराव जारी है। सिंचाई विभाग उम्मीद कर रहा है कि अभी बारिश का समय बचा है, ऐसे में इस बार जरूर तांदुला जलाशय ओवरफ्लो हो सकता है। पर उसके लिए और बारिश की जरूरत है।वही गोंदली जलाशय में 33.40 फिट पानी का भराव हो चुका हैं।अभी 6.30 फीट पानी और चाहिए, फिर छलकेगा तांदुला, 0.60 के बाद गोंदली सिंचाई विभाग के अनुसार अच्छी बारिश से जलाशयों का जलस्तर बढ़ते क्रम पर है। तांदुला बांध में 32.80 फीट पानी है। गोंदली में 33.40 फीट, खरखरा में 28.50 फीट, मटियामोती में 20 फीट पानी है। 5.70 फीट पानी भरने के बाद तांदुला छलकेगा। इसी तरह 1.50 फीट पानी भरने के बाद खरखरा, एक फीट पानी भरने के बाद मटियामोती और 0.60 फीट पानी भरने के बाद गोंदली जलाशय छलकेगा।

 

 

तांदुला जलाशय में 32.80 फिट पानी भरा

 

तांदुला में वर्तमान में कुल 32.80 फिट पानी भरा हुआ है। अब ओवर फ्लो होने के लिए अभी भी 5.70 फीट पानी और चाहिए। अगर अच्छी बारिश हुई तो वो भी देखने को मिल सकता है। ऐसा हुआ तो इस वर्ष तांदुला छलक सकता है। तीन जिलों की जीवन दायनी तांदुला में इन दिनों पर्यटको की भारी उमड़ रही हैं, तांदुला जलाशय में लगातार जल भराव होने से पर्यटक पहुचकर निहार रहे हैं और इस लम्हे को अपने मोबाइल व् कैमरा में कैद कर रहे हैं।

 

तांदुला जलाशय में इन दिनों पर्यटकों की लग रही भीड़

तांदुला में वर्तमान में कुल 32.80 फिट पानी भरा हुआ है। जीवन दायनी तांदुला में इन दिनों पर्यटको की भारी उमड़ रही हैं, तांदुला जलाशय में लगातार जल भराव होने से पर्यटक पहुचकर निहार रहे हैं और इस खूबसूरत लम्हे को अपने मोबाइल व कैमरे में कैद कर रहे हैं।

 

तांदुला जलाशय एक नजर में

जलाशय निर्माण शुरू- 1907

निर्माण पूरा- 1912

औसत जलग्रहण क्षेत्र- 319.40 वर्ग मील

औसत वर्षा- 50.09 इंच

पूर्ण क्षमता- 10785.30 मी. घनफुट

निम्न जलस्तर- 1051.33 फीट

उच्चतर जलस्तर- 1093.83

उच्चतम बांध स्तर- 1099.83 फीट

सूखा बांध की लंबाई- 80 जरीब

तांदुला बांध की लंबाई- 59 जरीब

सूखा बांध की अधि. ऊंचाई- 82 फीट

तांदुला बांध की अधिकतम ऊंचाई- 71 फीट

मुख्य नहर की लंबाई- 68.08 मील

उलट की लंबाई- 2472 फीट

निर्धारित सिंचित क्षेत्र- 1 लाख 66 हजार एकड़

मुख्य नहर की प्रवाह- 2413 क्यूसेक

पूर्ण जलस्तर 38.50 फीट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!