सीहोर, जिले के अंतरराष्ट्रीय कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा के कुकड़ेश्वर धाम में हजारों की शिव भक्तों की भीड़ देश के विभिन्न जगह से आकर कुकड़ेश्वर धाम में भगवान शिव की आराधना कर रहे हैं दूसरे श्रावण सोमवार और हरियाली अमावस्या साथ सोमवती अमावस्या होने से आज शिवालयों सहित नर्मदा नदी के घाटों पर भी श्रद्धालुओं की भारी भीड़ है।
सुबह से महादेव के मंदिरों में श्रद्धालु विशेष पूजा-अर्चना कर रहे हैं और पवित्र नदी में आस्था की डुबकी लगा रहे है।
जानकारी के अनुसार श्रावण सोमवार के अवसर पर नगर के मनकामेश्वर महादेव मंदिर, भूतेश्वर मंदिर, चमत्कारेश्वर मंदिर, गुप्तेश्वर महादेव मंदिर, बिलकेश्वर महादेव मंदिर, सहस्त्रलिंगेश्वर महादेव मंदिर सहित कुबेरेश्वरधाम पर सुबह से ही श्रद्धालुओं की भारी भीड़ है। श्रावण मास के चलते आज दूसरा सोमवार है।
इस दिन भगवान महादेव के भक्त सुबह से ही भगवान की विशेष पूजा अर्चना करने के लिए शिवालयों में पहुंच रहे है और भगवान को बेलपत्र, शमी पत्र, धतुरा, अकाओ, पुष्प अर्पित कर रहे हैं। मंदिरों के अलावा घरों-घर भगवान शिव शंकर का अभिषेक भी हो रहा है और श्रद्धालु ओम नमा: शिवाय, श्री शिवाय नमस्तुभ्यम, महामृतुंजय मंत्र का जाम कर रहे हैं।