बालोद- हरेली त्यौहार के अवसर पर बालोंद के आंगनबाडी वार्ड क्रमांक 13 में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद इकाई बालोद व बाल संस्कार द्वारा आंगनबाड़ी परिसर व घेरे के किनारे जिला संयोजक आशुतोष कौशिक के मार्गदर्शन में तथा जयकिशन साहू(अ.भा.वि.प नगर सहमंत्री बालोद) तथा मुस्कान मनहर के नेतृत्व में आंगनबाड़ी के बच्चो और कार्यकर्ताओं व बुजुर्गों तथा युवाओं के संग मिलकर फल व फूलदार पौधों का पौधारोपण किया गया। इस कार्य में पौधो के संरक्षण की व्यवस्था के लिए विचार किया गया व बच्चों को प्रेरित किया गया। साथ ही बच्चों को पौधारोपण से होने वाले फायदों की जानकारी देते हुए उसे अपने संस्कार में लाने की शिक्षा दी गई की वृक्ष हमारे लिए जीवन में बहुत महत्व रखते हैं पौधे बड़े होकर वृक्ष के रूप में हमें ऑक्सीजन देते है ,जिसके बिना हमारा अस्तित्व नहीं है। हम सबको पौधारोपण कर उसके संरक्षण में भागी बनना चाहिए। पौधारोपण कर बच्चे व युवा पर्यावरण आंगनबाड़ी परिसर को सुंदर बनाने के प्रयत्न के भाव से निरंतर अग्रसर है। पौधारोपण में आंगड़बाड़ी के श्रीमती कुमारी साहू शामिल हुए तथा अभाविप के मुख्य रूप से देवेंद्र साहू, हिमांशु साहू व अन्य सक्रिय कार्यकर्ता सदस्य उपस्थित रहे।
- Home
- प्रकृति को संतुलित बनाने पौधारोपण है जरूरी यह सिर्फ कार्य नहीं संस्कार बनाएं अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने दिया संदेश