बालोद-रक्षाबंधन त्यौहार के चलते जुगेरा रानीतराई में 26 अगस्त को होने वाली श्री मणी लिंग महापुराण कथा की तिथि में दूसरी बार बदलाव करते हुए 25 से 29 अगस्त तक किया गया हैं। सीहोर वाले पंडित जी के नाम से प्रसिद्ध कथा वाचक पंडित प्रदीप मिश्रा आगामी 25 से 29 अगस्त तक सावन माह के पावन अवसर पर जूंगेरा में पांच दिवसीय श्री मणी लिंग महापुराण कथा करेंगे। शोभायात्रा की तिथि को भी बदलाव करते हुए अब 24 अगस्त को संध्या रेल्वे फाटक पाररास से निकाली जाएगी। आयोजक समिति द्वारा कथा को लेकर अन्न भंडार प्रभारी, मंच पंडाल व्यवस्था प्रभारी, पूजा व्यवस्था प्रभारी,व्हाइट कमांडो प्रभारी,मंच पंडाल सहयोगी के लिए अलग अलग सदस्यों का चयन किया गया हैं। जिन पदाधिकारियों को चयन किया गया हैं वही व्यवस्था की देख रेख करेगे।
शिव महापुराण 25 अगस्त से शुभारंभ और 29 अगस्त को होगा समापन
श्री मणि लिंग महापुराण कथा का समापन 29 अगस्त को होगा और शिवपुराण का समय प्रातः 9 बजे से 12 बजे के मध्य आयोजित होगा वही 25 अगस्त से 29 अगस्त तक शिवपुराण कथा का समय दोपहर 1 बजे से संध्या 4 बजे तक होगा
जानकारी के अनुसार पंडित प्रदीप मिश्रा ने रक्षाबंधन त्यौहार के मद्देनजर 26 अगस्त से होने वाली शिव पुराण कथा की तिथि में बदलाव करते हुए 25 से 29 अगस्त तक कथा करने का निर्णय लिया है। जिसके बाद आयोजक समिति द्वारा कथा को लेकर तैयारियां तेज कर दी है। जुंगेरा के रानीतराई स्थित मैदान में समतलीकरण कार्य अब अंतिम चरण में है।इसके साथ ही बाहर से आने वाले लोगो के लिए मैदान के बाहर शौचालय का निर्माण किया जा रहा हैं।
रेल्वे व बस स्टैंड से आने वाले भक्तों को कथा स्थल तक पहुचाएंगे बाइक कमांडो
बालोद नगर पालिका के वार्ड 3 नयापारा के 13 ऊर्जावान नवयुवकों द्वारा श्री मणि लिंग महापुराण कथा आयोजन में आने वाले भक्तों के लिए बाइक कमांडो दल का गठन किया गया है इनके द्वारा रेलवे स्टेशन बस स्टैंड व विभिन्न जगहों से श्रद्धालुओं को निशुल्क आयोजन स्थल तक पहुंचाने की पुनीत कार्य की जिम्मेदारी लिया गया हैं। आयोजन समिति की ओर से इस कार्य को करने वाले बाइक कमांडो को साधुवाद दिया गया है।बाइक कमांडो में प्रमुख रूप से संजय योगी,गौतम साहू,अमित देशमुख,दिनेश साहू,अनुराग देशमुख,नमन देशमुख,वेदप्रकाश मानिकपुरी,धनंजय डिमर,तरुण पटेल,सुरेंद्र साहू,प्रमोद यादव,योगेश ठाकुर,रोहित यादव शामिल है।
24 अगस्त को शहर में निकाली जाएगी शोभायात्रा
आयोजक मां शीतला सेवा समिति की सदस्य भगवती मोहित साहू, अनपूर्णा रवि श्रीवास्तव व जयकरण सिह परिहार ने बताया कि 26 अगस्त को होने वाले शिव महापुराण कथा की तिथि में बदलाव करते हुए 25 अगस्त को होगा।24 अगस्त को सीहोर वाले महाराज प्रदीप मिश्रा का आगमन बालोद नगर में होगा । कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा के आगमन पर भक्तों के द्वारा महाराज का भव्य स्वागत रेल्वे फाटक पाररास में किया जाएगा उसके बाद रेल्वे फाटक पाररास से शोभायात्रा निकाली जाएगी जो शहर के मुख्य मार्गो से होते हुए गुजरेगी।शोभायात्रा में विशेष रूप से शिव गर्जना धुमाल पार्टी नागपुर को बुलाया जा रहा हैं।उक्त पार्टी में 50 लोग शामिल होंगे जिसमे 25 महिला और 25 पृरुष भगवा पोषाक में धुमाल की तान सुनाएंगे।वही शोभायात्रा में अलग अलग मंडली द्वारा झांकी के साथ भजन कीर्तन की प्रस्तुति भी किया जायेगा।