बालोद – छत्तीसगढ़ में पीसीसी अध्यक्ष के बदलने के मामले पर अब विराम लग चुका है पिछले कुछ माह से प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम की जगह बस्तर के सांसद दीपक बैज को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष की कमान दिए जाने को लेकर चर्चा जोरों पर थी लेकिन सियासी दांवपेंच में कभी कभी कुछ निर्णयों में समय लग जाता है और यहां भी ऐसा ही हुआ और बीते शाम दीपक बैज को छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस का अध्यक्ष नियुक्त कर दिया गया। वही दीपक बैज के नियुक्ति पर बालोद जिला कांग्रेस कमेटी के महामंत्री रत्ती राम कोसमा, और संयुक्त सचिव क्रांति भूषण ने इस निर्णय का स्वागत करते हुए कहा कि भूपेश बघेल के प्रदेश अध्यक्ष रहते हुए चुनाव हुए और कांग्रेस की सरकार बनी है भूपेश बघेल के मुख्यमंत्री बनने के बाद मोहन मरकाम को प्रदेश अध्यक्ष की जिम्मेदारी दी गई और उनके नेतृत्व में विधानसभा उपचुनाव या नगरी निकाय का चुनाव या फिर त्रिस्तरीय पंचायती राज के चुनाव सभी क्षेत्रों में कांग्रेस का परचम फहराया है और कांग्रेस अधिक मजबूत हुई है कोई भी पद स्थाई नहीं होता है शीर्ष नेतृत्व के द्वारा मरकाम को लंबे समय तक कार्य करने का अवसर प्रदान कर बस्तर के सांसद दीपक बैज को छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष नियुक्त किया गया है ऊर्जावान सांसद बैज का नेतृत्व संगठन को मिलेगाl छत्तीसगढ़ संगठन प्रभारी कुमारी शैलजा प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज एवं प्रदेश के सभी वरिष्ठ नेताओं के साथ बेहतर समन्वय से छत्तीसगढ़ में पुनः कांग्रेस की सरकार बनेगी l