बालोद- बालोद नगर पालिका क्षेत्र में विभिन्न समस्याओं के निराकरण करने की मांग को लेकर भाजपा शहर मंडल ने बुधवार को स्थानीय टैक्सी स्टैंड में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया।इस दौरान भाजपाईयों ने नगर पालिका कार्यलय में पहुचकर नगर पालिका के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए सीएमओ व तहसीलदार को ज्ञापन सौपकर पालिका क्षेत्र में विभिन्न समस्याओं का निराकरण करने की मांग किया है।ज्ञापन में बताया गया कि बालोद नगर पालिका क्षेत्र के अंतर्गत जनहित से जुड़े हुए विभिन्न समस्याएं हैं जिसमे प्रमुख रुप से जल आवर्धन योजना लोकार्पण के बाद भी शहर के लोगों को गंदा पानी की आपूर्ति हो रही है व भीषण जल आपूर्ति की समस्या बनी हुई है। प्रधानमंत्री आवास योजना के अधुरे निर्माण कार्य को अतिशीघ्र पूरा किया जावे। लाभान्वित शेष हितग्राही जो प्रधान मंत्री योजना के पात्र है उसे अतिशीघ्र स्वीकृति प्रदान किया जावे।
पीएम आवास निर्माण कार्य मे लगे ठेकेदार द्वारा लाभार्थियों से पैसा लेकर कार्य को अधूरा छोड़ा
भाजपा शहर मंडल अध्यक्ष सुरेश निर्मलकर ने बताया कि आवास निर्माण कार्य में लगे ठेकेदार द्रोपती साहू, आमापारा, बालोद द्वारा लाभार्थियों से पैसा लेकर कार्य को अधूरा छोड़ दिया गया है। आज पर्यन्त तक इसका निराकरण नहीं किया गया है। उचित जांचकर लाभार्थियों को न्याय दिलायी जावे । राष्ट्रीय राज्य मार्ग क्रमांक 930 निर्माण कार्य जारी है जिसे तय मानक के अनुसार निर्माण कार्य नहीं किया जा रहा है।जिम्मेदार अधिकारी एवं ठेकेदार द्वारा भ्रष्टाचार किया जा रहा है, उचित जाँच किया जाने एवं निर्माण कार्य को अतिशीघ्र पूरा किया.जावे।
पालिका क्षेत्र में अवैध शराब, गांजा नशीली दवाई की बिक्री करने वालों पर की जाए कार्यवाही
ज्ञापन में बताया गया कि नगर पालिका क्षेत्र के अंतर्गत अवैध शराब, गांजा नशीली दवाई की बिक्री करने वालों पर कार्यवाही कर रोक जगाई।नगर के व्यस्तम मार्ग कालेज रोड, आईटीआई बस स्टैण्ड, जिला हास्पिटल में आम लोगों का व्यस्थतम आना जाना लगा रहता है, जिस पर भारी वाहन आयरन से भरी जो तेज और से दौड़ती रहती है, जिससे आये दिन दुर्घटना घटित हो रही है,तत्काल वाहन की गति पर रोक लगायी जावे एवं ठोस कार्यवाही किया जावे। छ.ग. सरकार की महत्वाकाक्षी योजना रोका-छेका योजना का परिपालन बालोद शहर में नहीं हो रहा है न ही गौठान में चारापानी की व्यवस्था है, बालोद शहर के सड़कों, चौक-चौराहों पर पशुओं का अड्डा बना रहता है, जिसके कारण आये दिन शहर में दुर्घटना बड़ रही है, पशुओं को उचित स्थान पर रखने की व्यवस्था की जाये।
चार-पाच वर्षों से गंदगी से भरी पड़ी है निस्तारी तलाब
ज्ञापन में बताया गया कि शहर के बुधवारी बाजार को व्यवस्थित किया जावे एवं शौचालय प्रशाधन का नियमित सफाई किया जावे।राष्ट्रीय अजीविका मिशन के तहत बालोद शहर के महिलाओं को प्रशिक्षित कर स्वरोजगार दिया जावे । बालोद शहर में आये दिन विद्युत कटौती किया जा रहा है, जिस पर रोक लगाई जावे । छ.ग. में बालोद शहर के तालाब को सौन्दर्यीकरण के नाम से पहचान मिला था, आम निस्तारी तालाब पिछले चार-पाच वर्षों से गंदगी से भरी पड़ी है। हमारे द्वारा पूर्व में भी इस संबंध में मांग किया गया था । किन्तु आज पर्यन्त तक सफाई कार्य नहीं किया गया, नियमित सफाई किया जावे।शहर में विभिन्न वार्डो में बरसात का पानी नालियों द्वारा घरों में भरा जा रहा है। वृद्धापेंशन लाभान्वित वृद्धजनों के खाता में लगभग 4, 5 माह से पेंशन की राशि नहीं डाला जा रहा है। वृद्धजन बार-बार बैंक एवं नगर पालिका कार्यालय का चक्कर लगा रहे हैं, अतिशीघ्र राशि प्रदान किया जायें।
आंदोलन कारियों से मिलने खुद पहुंचे नपाध्यक्ष
बुधवार को भाजपा द्वारा किये गए धरना प्रदर्शन पर बालोद नगर पालिका अध्यक्ष ने पलटवार करते हुए कहा कि आज भारतीय जनता पार्टी मंडल बालोद द्वारा नगरपालिका में विभिन्न मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन किया गया । इस दौरान भाजपाइयों से मिलने खुद नपा अध्यक्ष सामने आये और नगर पालिका के गेट में लगे ताले को खुलवा कर उन्हें अन्दर आने किया आमंत्रित किया गया लेकिन भाजपाइयों द्वारा अंदर नहीं आने पर नपा अध्यक्ष ने अपने चेंबर के बाहर ही की उनसे मुलाकात किये और उनकी मांगों को सुना।
भाजपा के धरना पर नपाध्यक्ष का पलटवार
जिसके बाद बालोद नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष विकास चोपड़ा ने कहा कि विपक्ष के साथ-साथ आम लोगों की समस्या का हल करना ही हमारा काम है इसलिए मैंने खुद जाकर उनकी मांगों को जाना यह जानकर खुशी हुई कि पिछली बार की गई मांगों में से अधिकतर मांगे उनके इस बार के ज्ञापन से नदारद थी इसका मतलब आप समझ ही सकते हैं कि वे समस्याओं का समाधान हो गया होगा । उसी तरह इस बार भी तो मांग पत्र मिला है हम उसे भी गंभीरता से लेंगे…. पर मैंने सुना कि मंच के माध्यम से झूठी बातें कर लोगों को गुमराह करने का काम किया जा रहा था जो आज की भारतीय जनता पार्टी की परंपरा बन चुकी है, पर मुझे लगता है बालोद नगर के भारतीय जनता पार्टी के पार्षद भी नगर मे विकास न होने की झूठी बातों आहत है तभी किसी एक पार्षद ने भी इस आंदोलन में भाग नहीं लिया।नगर पालिका बालोद सदैव जनहित के कार्य करती थी करती है और करती रहेगी भाजपा के झूठे और दिखावटी बातों को नगर की जनता बहुत अच्छे से समझ रही है।
एनएच मामले में भाजपाइयों को घेरा
इस आंदोलन के दौरान भाजपाइयों ने एनएच 930 सड़क निर्माण में लापरवाही और गुणवत्ताहीन कार्य की जांच मांग पर नपाध्यक्ष ने कहा कि नेशनल हाईवे में हो रहे भ्रष्टाचार के संबंध में यह जरूर कहना चाहूंगा कि नेशनल हाईवे अथॉरिटी की देखरेख में यह सड़क निर्माण हो रहा है जो केंद्रीय एजेंसी है केंद्र में इनके खुद भाजपा की सरकार है और अपने सरकार के ऊपर भी भ्रष्टाचार का आरोप लगा रहे है उन्हें लगता है कि सच में भ्रष्टाचार हो रहा है तो ठेकेदार व अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग वे और उनके सांसद और अपने राष्ट्रीय नेतृत्व से करें ना की जनता को गुमराह करें।
पालिका उपाध्यक्ष ने क्या कहा
वही इस आंदोलन पर बालोद नगर पालिका उपाध्यक्ष अनिल यादव ने कहाआज भारतीय जनता पार्टी द्वारा नगर पालिका के खिलाफ एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया गया जिसमें नगर पालिका के भाजपा पार्षद आंदोलन में अनुपस्थित रहे इसे इस तरह से प्रमाणित होता है कि राज्य शासन की जनकल्याण नीति एवं शहरवासियों का मूल सुविधा प्रदान किया जा रहा है जिससे आम जनता तो खुश है । साथ में भाजपा पार्षद ने भी स्वीकार किया है इसलिए भाजपा द्वारा नगर पालिका के खिलाफ धरना दिया था उसमें शामिल न होना यह प्रमाण पत्र है कि शासन की जन कल्याण नीति मूलभूत सुविधा अंतिम व्यक्ति तक पहुंच रही है
आपको बतादे बुधवार को हुए धरना प्रदर्शन में भाजपा ने भले ही शहर के समस्याओ के मुद्दे पर आंदोलन किये लेकिन इस पूरे आंदोलन में शहरी क्षेत्र के एक भी भाजपा पार्षद का इस आंदोलन में शामिल नही होना भाजपा के भीतरी गुटबाजी को भी उजागर करती है यही नही बालोद जिला मुख्यालय में शहर और जिला भाजपा की दो गुट इस आंदोलन के दौरान भी चर्चा का विषय बना रहा बहरहाल अगले कुछ माह में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर भाजपा भले ही अलग अलग मुद्दों के आधार पर कांग्रेस को घेरने का प्रयास कर रही है लेकिन अपने ही पार्टी के भीतर फैली गुटबाजी के चलते भाजपाई अपने ही जाल में फंसते नजर आती है।