बालोद-नेशनल हाइवे 930 दल्ली रोड स्थित शिवनाथ कॉप्लेक्स से लगा अंश कम्प्यूटर दुकान में 33 केवी विधुत पोल की मरम्मत का कार्य किया जा रहा हैं।आज सुबह से विधुत विभाग के कर्मचारियों द्वारा विधुत पोल को मरम्मत कर सीधा किया गया।बता दे कि छग के विश्वनीय वेबपोर्टल प्रदेश रुचि ने विधुत पोल गिरने की खबर प्रमुखता से उठाया था।मंगलवार को “एनएच 930 पोल शिफ्टिंग में ऐसी लापरवाही की जान पर पड़ सकती हैं भारी,पहली बारिश में पोल गिरकर छत पर टिका ,कभी भी धट सकती हैं दुर्धटना”
NH930 पोल शिफ्टिंग में ऐसी लापरवाही कि जान पर पड़ सकती है भारी….पहली बारिस में पोल गिरकर छत पर टिका ..कभी भी घट सकती है दुर्घटना
शीर्षक से खबर प्रकाशित करने के बाद विधुत विभाग हरकत में आया और आज सुबह से विधुत पोल का मरम्मत कार्य कर सीधा किया जा रहा हैं।

बता दे कि प्रदेश रुचि वेबपोर्टल द्वारा जनहित मामले को लेकर खबर के माध्यम से समय समय पर शासन प्रशासन का ध्यानाकर्षण कराया जाता हैं। इस खबर को प्रकाशन करने के बाद विद्युत की टीम पहुंचकर पोल सुधारने में जुटी जिसके बाद शिवनाथ काम्प्लेक्स के संचालक और अंश कम्प्यूटर के संचालक ने प्रदेश रुचि का धन्यवाद ज्ञापित किया है।