जानकारी के अनुसार ठेकेदार द्वारा नेशनल हाइवे 930 में सड़क निर्माण के साथ ही विधुत पोल लगाया गया हैं। दल्ली रोड़ में एक 33 केवी पोल 7 दिनों गिर गया हैं यह पोल दल्ली रोड़ में स्थित शिवनाथ काम्प्लेक्स से लगा अंश कम्प्यूटर के दुकान में टिका हुआ है। जबकि नेशनल हाइवे 930 दल्ली रोड स्थित अंश कम्प्यूटर पर करीब 7 दिनों से एक 33 केवी पोल गिर गया है, जो केबल के सहारे खड़ा हुआ है। विभाग की लापरवाही से अनहोनी होने की संभावना है बालोद नेशनल हाइवे 930 होने से उक्त मार्ग ज्यादा ट्रैफिक वाला मार्ग है वाहनों की आवाजाही है ऐसे में एक पोल गिरने से अनहोनी हो सकती है। पोल गिरने की जानकारी विभागीय अधिकारियों को कम्प्यूटर दुकान के संचालक ने दी इसके बाद भी पोल की मरम्मत नही किया जा रहा है।
NH930 पोल शिफ्टिंग में ऐसी लापरवाही कि जान पर पड़ सकती है भारी….पहली बारिस में पोल गिरकर छत पर टिका ..कभी भी घट सकती है दुर्घटना
बालोद- विद्युत विभाग की लापरवाही से नेशनल हाइवे 930 दल्ली रोड़ स्थित शिवनाथ काम्प्लेक्स से लगा अंश कम्प्यूटर दुकान में 33 केवी विधुत पोल गिर गया हैं। इन्हीं पोल के सहारे से लाइनें लटकी हैं, इन्हीं से सप्लाई दी जा रही है। नेशनल हाइवे के ठेकेदार द्वारा लापरवाही पूर्वक विधुत पोल को लगाया है जो एक बारिश से पोल गिरकर कम्प्यूटर दुकान में टिक गया हैं।वही अंश कम्प्यूटर दुकान के संचालक द्वारा विधुत विभाग को विधुत पोल गिरने की शिकायत किया गया हैं लेकिन 6 दिन बीत जाने के बाद भी विभाग द्वारा कोई ध्यान नही दिया जा रहा है। यदि खंभे में करंट आया तो किसी हादसे से इनकार नहीं किया जा सकता है।