बालोद-एक दंतेल हाथी वन परिक्षेत्र बालोद के औराभाठा
के पास में है। रविवार की रात को दतेल हाथी तांदुला जलाशय के उलट वाली दीवाल के आस पास में देखा गया। सोमवार की सुबह 6 बजे दतेल हाथी औराभाठा के पास देखा गया हैं।
औराभाठा के मकान को किसी भी प्रकार का हानि नही पहुचाया हैं। दतेल हाथी से ग्रामीण डरे व सहमे है। वन विभाग के कक्ष क्रमांक RF 67 में इसकी मौजूदगी है। जिसे देखते हुए अलर्ट ग्राम देउरतराई, औराभाठा, सिवनी, मुल्ले, मालगॉव, मड़वापथरा को रखा गया हैं।हाथी द्वारा जान माल का हानि नही किया हैं। बालोद वन मंडला अधिकारी ने आस पास के लोगो से तांदुला जलाशय और जंगल न जावे,सतर्क रहे सुरक्षित रहे, एक दूसरे को सतर्क करें, हाथी दिखने पर नजदीकी वन अमला को सूचित करने की अपील किया है।