बालोद — राष्ट्रीय राज मार्ग 930 के तहत निर्माणाधीन सड़क मार्ग में ग्राम करियाटोला के पास निर्माणाधीन पूल के कारण करियाटोला के ग्रामीणों को गाव का पहुँच मार्ग व नदी के किनारे कृषकों के खेतों में अत्यधिक बरसात के कारण खेतो में नदी में बहकर आ रही लालमिट्टी युक्त पानी जाने से कुछ खेतो में बोआई की गई फसल व कुछ खेतो में बोआई ना कर पाने के कारण मुआवजा दिलाने की मांग को लेकर सरपंच, ग्रामीणजन,कृषक छेत्र के जिला पंचायत सदस्य व जिला पंचायत बालोद के उपाध्यक्ष मिथलेश निरोटी के अगुवाई में कलेक्टर बालोद से भेंट कर ज्ञापन सौपा ,मिथलेश निरोटी ने पूल का निर्माण कार्य पूर्ण होने पर गांव का पहुँचमार्ग बंद होने की समस्या से अवगत कराया साथ ही कृषकों के कृषि भूमि में नदी का लालमिट्टी युक्त पानी जाने से हो रही नुकसानी से अवगत कराया , ,कलेक्टर बालोद कुलदीप शर्मा ने राष्ट्रीय राज मार्ग 930 के अनुविभागीय अधिकारी को दूरभाष पर ग्रामीणों की आवागमन की समस्या का जल्द निराकरण करने के निर्देश दिये ,
आदिवासी विकासखण्ड डोंडी के ग्राम पंचायत धुरवाटोला का आश्रित ग्राम करियाटोला में पूर्णतः आदिवासी परिवार निवास करते है ,उक्त ग्राम की जनसंख्या लगभग 400 है ,मुख्यमार्ग से गांव जाने के लिये पुरानी सड़क है , राष्ट्रीय राजमार्ग 930 के तहत निर्माणाधीन सड़क मार्ग में करियाटोला के पास नदी में पूर्व में बने पूल को तोड़कर नया बड़ा पूल का निर्माण किया जा रहा है,उक्त पूल के निर्माण होने से पूर्व का गांव पहुंच मार्ग लगभग 12 फीट नीचे हो जाएगा ,व पुल के किनारे टोवाल निर्माण होने से मुख्य मार्ग से ग्राम पहुँचमार्ग पूर्णतः बंद हो जाएगा ,जिससे ग्रामीणों को मुख्य मार्ग में निकलने का कोई रास्ता नही रहेगा ,ग्रामीणों ने कलेक्टर बालोद को आवेदन सौपकर मुख्य मार्ग से गांव पहुंच मार्ग खुलवाने का निवेदन किये है समस्या का समाधान ना होने पर ग्रामीण आंदोलन करने बाध्य होने की बात लिखी है,
दल्लीराजहरा की ओर से बहकर आ रही नदी जिसमे ग्राम करियाटोला के पूल का निर्माण किया जा रहा है व आवागमन के लिये सर्विस रोड का अस्थायी निर्माण किया गया है व उक्त सर्विस रोड में नदी का पानी निकालने के लिए सात पाइप लगाया गया है ,कुछ दिनों पूर्व हुई अनवरत बारिश से नदी का जलस्तर बढ़ गया था ,सर्विस रोड में लगे पाइप से पानी निकासी के बाद भी नदी में अत्यधिक पानी होने से नदी के किनारे लगभग 15 किसानों के खेतों में लालमिट्टी युक्त पानी भर गया था व उस समय खेत मे पानी भरने से तालाब नुमा हो गया था ,कुछ किसानों ने बारिश के पूर्व बोआई कर दिए थे उनके खेतो में लालमिट्टी युक्त पानी भर जाने से बोआई की गई फसल खराब हो गयी है व जिन किसानों ने बोआई नही की थी उनके खेतों में लालमिट्टी युक्त पानी भरे जाने से लालमिट्टी की परत जम गयी है जिससे बोआई नही कर पाएंगे ,कृषकों ने अपने खेतों में सर्विस रोड पर नदी पर बरसात के पानी के निकासी की समुचित व्यवस्था ना होने का कारण बताते हुए मुआवजा दिलाने की मांग की है
गौरतलब है कि झलमला से कुसुमकसा होकर मानपुर की ओर जा रही राष्ट्रीय राज मार्ग 930 के तहत निर्माणाधीन सड़क का जबसे निर्माण कार्य चालू हुआ है तबसे आएदिन उक्त मार्ग में निवासरत ग्रामीण ,आवागमन करने वाले यात्री परेशान है ,राष्ट्रीय राज मार्ग 930 के अधिकारी ,निर्माण एजेंसी के हिसाब से निर्माण कार्य करा रहे प्रतीत हो रहा है
इस दौरान मिथलेश निरोटी उपाध्यक्ष जिला पंचायत बालोद ,गणेश सेवता सरपंच ग्राम पंचायत धुरवाटोला ,उदेराम ग्राम पटेल, अनिल सुथार पूर्व जनपद सदस्य , कुमानसिंह कुरेटिआत्माराम मंडावी ,बुधारुराम ,संतुराम नेताम ,प्रकाश चुरेन्द्र ,बिरझुराम ,पुरषोत्तम चिराम ,रूधनसिंह ,भागवतराम, रजनुराम, संतोष कुमार ,सुखराम ,सहित ग्रामीण व कृषक उपस्थित थे