प्रदेश रूचि


सीजन की पहली बारिस से आम जनजीवन होने लगा अस्त व्यस्त…ग्रामीण क्षेत्रों के नाले उफान पर.. बोरी नाले में भी सड़क के ऊपर बहने लगा पानी

बालोद-बालोद जिले में पिछले तीन दिनो से हो रही रुक रुक कर और मूसलाधार बारिश होने से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गई नदी नाले उफान पर है। कई गांव में खेत खलिहानों से तेज धार चल रही है । जिले के प्रमुख नदी उफान पर है। जिला मुख्यालय से दूरस्थ अंचलो में आने जाने वालों को काफी परेशनी हुई। बालोद ब्लॉक के ग्राम पंचायत खपरी के पास सेमरिया बोरी नाले उफान पर होने से आवागमन में आने जाने वालों का संपर्क टूट गया।पिछले तीन दिनों से हो रही बारिश ने लोगो का जीना हराम कर दिया हैं । बारिश के चलते लोग धर में ही दुबकर रहने के लिए मजबूर हो गए हैं ।बालोद ब्लाक के ग्राम पंचायत खपरी के पास सेमरिया नाला के पुल से ऊपर पानी बह रहा हैं जिसके कारण गांव के कई धरो में पानी धुस गया जिसके कारण लोगो को परेशानी का सामना करना पड रहा हैं ।नाले के ऊपर पानी आने के कारण आवागमन पूरी तरह से बंद हो गया हैं ।

 

बोरी सेमरिया नाले में पुल निर्माण के लिए छग विधानसभा बजट में किया था शामिल

बालोद ब्लाक के ग्राम बोरी सेमरिया नाले का पुलिया की मरम्मत बीते साल ही की गई थी। अब पानी में ही बह गई है, जिससे सड़क पूरी तरह कट गई है। जिसमे बड़े बड़े बोल्डर दिखाई दे रही हैं। छोटे पुलिया को तोड़कर नया पुल बनाने की मांग ग्राम बोरी व आसपास के ग्रामीण 15 वर्षों से कर रहे हैं लेकिन शासन-प्रशासन इसकी सुध तक नही ले रहा है, जिसके कारण ऐसी स्थिति उत्पन्न हो गई है। हर साल बारिश के दिनों में इस नाले में बाढ़ आ जाने पर यह पुलिया डूब जाती है और यह मार्ग सप्ताहभर तक बंद हो गया है। बड़़े वाहनों का आना जाना भी बंद हो जाता हैं।

जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री सड़क विभाग ने उक्त पुल निर्माण के लिए लोक निर्माण विभाग को सौप दिया हैं।वही क्षेत्रीय विधायक संगीता सिन्हा के प्रयास से सेमरिया नाले में पुल बनाने के लिए छग विधानसभा के बजट में शामिल किया हैं।वही लोक निर्माण विभाग उक्त पुल निर्माण के लिए सेतु निगम को प्रपोजल बनाकर भेजने की बाते अधिकारी द्वारा कही जा रही हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!