बोरी सेमरिया नाले में पुल निर्माण के लिए छग विधानसभा बजट में किया था शामिल
बालोद ब्लाक के ग्राम बोरी सेमरिया नाले का पुलिया की मरम्मत बीते साल ही की गई थी। अब पानी में ही बह गई है, जिससे सड़क पूरी तरह कट गई है। जिसमे बड़े बड़े बोल्डर दिखाई दे रही हैं। छोटे पुलिया को तोड़कर नया पुल बनाने की मांग ग्राम बोरी व आसपास के ग्रामीण 15 वर्षों से कर रहे हैं लेकिन शासन-प्रशासन इसकी सुध तक नही ले रहा है, जिसके कारण ऐसी स्थिति उत्पन्न हो गई है। हर साल बारिश के दिनों में इस नाले में बाढ़ आ जाने पर यह पुलिया डूब जाती है और यह मार्ग सप्ताहभर तक बंद हो गया है। बड़़े वाहनों का आना जाना भी बंद हो जाता हैं।
जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री सड़क विभाग ने उक्त पुल निर्माण के लिए लोक निर्माण विभाग को सौप दिया हैं।वही क्षेत्रीय विधायक संगीता सिन्हा के प्रयास से सेमरिया नाले में पुल बनाने के लिए छग विधानसभा के बजट में शामिल किया हैं।वही लोक निर्माण विभाग उक्त पुल निर्माण के लिए सेतु निगम को प्रपोजल बनाकर भेजने की बाते अधिकारी द्वारा कही जा रही हैं।