बालोद-बालोद थाना क्षेत्र के ग्राम कन्नेवाड़ा के निवासी धनाराम डड़सेना के साथ दो हाइवा वाहन की बिक्री की राशि लेन देन में 17 लाख रुपये का धोखाधड़ी करने के मामले सामने आया हैं।पुलिस ने देवकर साजा निवासी संतोष राजपूत व शुभम राजपूत के खिलाफ 420 के तहत मामला पंजीबद्ध कर विवेचना की जा रही हैं।धनाराम डड़सेना ने पुलिस को बताया कि वर्ष 2020 में डेमलर फायनेंस कंपनी के माध्यम से 12 चक्का हाइवा क्रमांक CG 10 24276 एवं CG 10 AA 6017 को खरीदने के पश्चात अनावेदक संतोष सिंह राजपूत निवासी देवकर के पास उक्त दोनो वाहन की 23 लाख रूपये में बिक्री करने के संबंध में सौदा किया था जिसमें सौदा के समय नगद 6 लाख रूपये आवेदक को देने के पश्चात, शेष राशि 17 लाख रूपये को शुभम राजपूत के चेक क्रमांक 146304 के माध्यम से देने के संबंध में एक इकरारनामा बालोद मे तैयार किया गया था।
हाइवा वाहन को अपने नाम दर्ज कर दूसरे व्यक्ति को कर दिया विक्रय
पुलिस को बताया कि इस चेक को फर्म लक्ष्मी मोटर्स के नाम से लिया था जिनकी पो. लीना डडसेना है। मैने इनके बहकावे में आकर उक्त दोनो वाहन को 21 सितंबर 2020 को क्रेता को सौप दिया था उक्त वाहन को ये फायनेंस कराने के बजाय मुझे धोखा देकर गाड़ी अपने नाम मे करा लिया एवं गाड़ी को अपने नाम दर्ज कराने के बाद किसी अन्य व्यक्ति के पास विक्रय कर लिया और मुझे जो चेक दिये थे उसमे पर्याप्त राशि नहीं होने के कारण चेक अनादरित हो गया। अब हमे हमारी दोनो गाड़ी का राशि का भुगतान भी नहीं किया जा रहा है। अब मोबाईल करने पर मोबाईल भी नहीं उठा रहा है । घर पर जाने पर सुभम राजपुत के द्वारा गाली गलौज किया जाता है एवं अपने गुण्डो को बुलवाकर मारपीट करने की धमकी देता है। अब गाड़ी हमारे नाम पर हो गई है नाम मे होने के कारण गाड़ी को दुसरे को बेच दिये अब आपका पेमेट नही देगे आप लोग मेरा कुछ नही बिगाड़ सकते। जो करना है कर लो पेमेट नही दुगा कहता है। चुकि इस दोनो गाड़ी को मैने कर्ज लेकर खरीदी थी। सतोष राजपुत सुभम राजपुत के द्वारा भुगतान करने के बाद कर्ज उतार दूंगी सोची थी चूंकि संतोष राजपुत सुभम राजपुत के द्वारा भुगतान नही किया जा रहा है। इस कारण बहुत ज्यादा आर्थिक एवं मानसिक रूप से प्रताडित हो रही हूं।