बालोद-सरपंच संघ डौंडी लोहारा ने जनपद सदस्य राजेश साहू के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग को लेकर कलेक्टर कुलदीप शर्मा को ज्ञापन सौपते हुए कहा कि अगर प्रशासन द्धारा राजेश साहू के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्यवाही नहीं होती है तो उग्र आंदोलन व प्रदर्शन करने की चेतावनी प्रशासन को दिया है।सरपँच संघ के सदस्यों ने कहा की जनपद सदस्य क्षेत्र क्रमांक 3 राजेश साहू अपने क्षेत्र में आने वाले पंचायतों में अपनी मनमानी और दादागिरी से अवैध कार्यों को करवा रहा है।और कुछ बोलने पर मारपीट व गली गलौज करता है।राजेश साहू नियम के विरुद्ध नियम को तोड़ते हुए कार्यों को करवा रहा है।सरपंचों के हक के कार्यों को दादागिरी से छीनकर
स्वयं करने का प्रयास कर रहे है
जनपद सदस्य राजेश साहू पर लगा मारपीट व दादागिरी करने का लगा आरोप
पूर्व में भी जनपद सदस्य राजेश साहू पर ग्रामीणों के साथ मारपीट व दादागिरी का आरोप लग चुका व उसे जेल भी भेजा गया था।राजेश साहू शुरुवात से ही आरोपों से घिरा हुआ है व गांव के लोगो को डरा धमका कर मारपीट करने की धमकी दिया जा रहा हैं।सरपंच संघ के लोगों ने बताया कि जनपद सदस्य राजेश साहू अवैध जमीनों पर कब्जा करता है व नियम के विरुद्ध जो कार्य नहीं हो सकता उसे भी करता है।उसके खिलाफ गांव में कई शासकीय जमीनों पर कब्जा किया गया है।राजेश साहू गांव के बुजुर्ग व महिलाओं के साथ भी दुर्व्यवहार व दादागिरी करता है।ग्रामीणों ने बताया की राजेश साहू गांव के कई लोगो से नौकरी व रुके हुए कार्य को करवाने के लिए घुस भी लिया है लेकिन कार्य अब तक नही हुआ। ग्रामीणों के द्वारा जब राजेश साहू से पैसे लौटाने की बात की गई तो राजेश साहू ने जान से मारने की धमकी भी दिया गया।
ग्राम भरदा की सरपंच ने नाराज होकर दिया इस्तीफा पत्र
जनपद सदस्य राजेश साहू के कार्यों से नाराज होकर डौंडीलोहारा विकासखंड के ग्राम भरदा (ट) की सरपंच राधिका देवांगन ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। इस्तीफा सहायक संचालक पंचायत विकास अभिकरण आधिकारी आकाश सोनी को ज्ञापन सौंपा है।सरपंच ने बताया कि भरदा (ट) में गार्डन निर्माण के लिए ग्राम पंचायत के द्वारा कोई भी प्रस्ताव राजेश साहू जनपद सदस्य को नही दिया गया था फिर भी राजेश साहू ने अपने मुनाफा व घूस के लिए ग्राम में गुणवत्ताहीन तरीके से गार्डन का निर्माण करवाया हैं।