बालोद – विधानसभा चुनाव को महज साढ़े 5 माह बचे है विधानसभा चुनाव की तैयारी जिस तरह से भाजपा ने शुरू कर दी है और लगातार एक नए मामले में सरकार को घेरकर जनता के बीच पहुंचने का प्रयास कर रही है कही न कही बालोद जिला इस मामले में काफी पीछे नजर आ रही है। प्रदेश स्तर पर मिलने वाले मुद्दे पर भी बालोद जिले में भाजपा अलग अलग नजर आ रही है । जिसके पीछे कमजोर सांगठिक प्रबंधन कहा जा सकता है ।
जिले में जिला भाजपा से लेकर ब्लाक और मोर्चा संगठन कई फाड़ में बटी हुई है जिसे एकजुट करने अब प्रदेश भाजपा भी बालोद जिले में पसीना बहाना शुरू कर दी है।
एक दिन पहले कांकेर में लोकसभा स्तरीय बैठक के बाद सोमवार को भाजपा के क्षेत्रीय संगठन महामंत्री अजय जम्वाल बालोद पहुंचे और बालोद जिले के तीनों विधानसभा संजारी बालोद ,गुंडरदेही एवं लोहारा विधानसभा स्तरीय भाजपा कोर कमेटी की तीन बैठक लिए।बैठक मे तीनों विधानसभा कोर कमेटी के सदस्यों को निर्देशित करते हुए समिति के सदस्यों को संगठनात्मक कार्यों का विभाजन कर संगठन के कार्यों को सशक्त व क्रियान्वित करने कहा विधानसभा में जीत सुनिश्चित करने चुनाव प्रबंधन की योजना पर विचार रखें संगठनात्मक रचना की सतत बैठक कर बुथ को सशक्त करने तथा आगामी दिनों समाज के आम लोगों को पार्टी के कार्यक्रमों विचारों से अवगत कराकर साथ जोड़ने, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के देश के गौरवशाली केंद्र सरकार में 9 वर्ष पूर्ण करने भाजपा द्वारा महासंपर्क अभियान की निर्धारित कार्यक्रमों को सक्रियता से करने 20 जून से 30 जून तक घर-घर संपर्क अभियान ,लाभार्थी सम्मेलन सहित बुथो में प्रत्येक घरों से सतत संपर्क स्थापित करने आदि विषयों पर विस्तार पूर्वक दिशा निर्देश दिए जिला भाजपा प्रभारी मधुसूदन यादव ने विभिन्न संगठनात्मक विषयों पर कोर कमेटी को निर्देशित किया ।
इस बैठक उपरांत भाजपा के प्रदेश पदाधिकारियों और स्थानीय संगठन से जुड़े पदाधिकारियों ने बालोद जिला भाजपा के निर्माणाधीन कार्यालय भवन का निरीक्षण व अवलोकन किया
बैठक में प्रमुख रुप से जिला सह प्रभारी भोजराज नाग कांकेर लोकसभा सांसद मोहन मंडावी जिला भाजपा अध्यक्ष कृष्णकांत पवार, देवलाल ठाकुर, प्रीतम साहू, वीरेंद्र साहू ,राजेंद्र राय, डॉ बालमुकुंद देवांगन, जिला महामंत्री देवेंद्र जायसवाल, किशोरी साहू ,यशवंत जैन, राकेश यादव ,यज्ञदत्त शर्मा, देवेंद्र माहाला, सुदेश सिंह, चेमन देशमुख,,अभिषेक शुक्ला, नरेश यदु, संध्या भारद्वाज, शीतल नायक, त्रिलोकी साहू, ठाकुर राम चंद्राकर,शाहिद खान ,शरद ठाकुर, नरेश साहू, जयेश ठाकुर ,अंनिता कमेटी, सुरेश निर्मलकर, प्रेम साहू, कौशल साहू, मनीषा क्षा, रुपेश सिन्हा, टिनेश्वर बघेल ,प्रणेश जैन, दुष्यंत सोनवानी, पुष्पेंद्र चंद्राकर, मोंटी यादव, कृतिका साहू, होरीलाल रावटे, आदित्य पिपरे, तोमन साहू ,जितेंद्र साहू, डिशोक जांगड़े, सोमेश सोरी सहित अन्य पदाधिकारी कार्यकर्ता उपस्थित रहे