डौंडीलोहारा :- बताया जा रहा है कि पूरा घटना सोमवार दोपहर करीब 2 से 3 बजे के बीच की है मामले में प्राप्त जानकारी के अनुसार मारुति स्विफ्ट गाड़ी क्रमांक CG 24 6337 में सवार 4 लोग राजनांदगांव से दल्लीराजहरा की ओर जा रही थी इस बीच कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे लगे सूचना बोर्ड से टकराई लेकिन कार की स्पीड बहुत ज्यादा होने के कारण कार बोर्ड से टकराने के बाद खेत में पलट गई। जिसमे सवार दो बच्चे नैतिक जैन,अमन जैन सहित चालक त्रिलोक जैन और जगजीवन तिवारी को गंभीर चोट आई थी जिसके बाद सभी को डौंडीलोहारा अस्पताल ले जाया गया जहां पर इलाज के दौरान जगजीवन तिवारी चिखलाकसा निवासी की मौत हो गई। वही चालक को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। घटना की जानकारी के बाद पूरे क्षेत्र में शोक लहर व्याप्त है।
- Home
- डौंडी लोहारा क्षेत्र के सहगांव के पास कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराई.. चिखलाकसा निवासी एक की मौत वही तीन घायल