धमतरी, जानकारी के अनुसार, ग्राम बोरसी में शालिनी सिंह के पक्ष में स्वीकृति रेत के अस्थायी भण्डारण जारी कर 1551395 और 1551396 का फर्जी रायल्टी बुक छपवाकर फर्जीवाड़ा किया है। वहीं पट्टाधारक जितेन्द्र कुमार मण्डल और उसके कर्मचारी सेवक राग ताण्डी, सचिन जाधव, राजकिशोर सिंह ने अवैध बिक्री की है। शिकायत मिलने पर एसडीओपी कुरुद कृष्ण कुमार पटेल के नेतृत्व में थाना प्रभारी मगरलोड द्वारा कार्यवाही की गई है।
धमतरी जिले के मगरलोड थाना अंतर्गत सरगी रेत खदान से फर्जी रॉयल्टी बुक छपवाकर धोखाधडी का मामला सामने आया है। अवैध रूप से फर्जी रॉयल्टी बुक कराने वाले भिलाई के एक आरोपी को खनिज शाखा धमतरी की शिकायत पर पुलिस ने जांच की और गिरफ्तार कर लिया है।