छत्तीसगढ़ प्रदेश युवा कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष के आदेशानुसार चलाए जा रहे मोर गौठान मोर अभिमान कार्यक्रम के पांचवें दिन बालोद जिला युवा कांग्रेस के तत्वाधान में संजारी बालोद युवा कांग्रेस की टीम ने वि.स. अध्यक्ष संदीप साहु के नेतृत्व में आज सुबह बालोद ब्लॉक के ग्राम बरही के उन्नत गौठान में गौठान समिति और स्व-सहायता समूहों के सदस्यों से चर्चा की।
बरही गौठान में भूपेश सरकार कि महत्वकांशी योजना महात्मा गांधी ग्रामीण औद्योगिक पार्क भी संचालित है जहां गोबर पेंट का निर्माण किया जा रहा है साथ ही दो समोहों द्वारा गोबर से वर्मिकंपोस्ट (केचुआ खाद) बनाने का काम सुचारु रूप से चल रहा है। एक ओर जहां मुद्दाविहीन भाजपा इस रोज़गारमूलक योजना को घोटाला बताने में जुटी है वही दूसरी ओर इसके लाभार्थियों का कहना है कि गौठानो में संचालित आर्थिक गतिविधियों से उनकी आय बढ़ी है और जीवन स्तर में सुधार आया है। गोबर खाद के उपयोग से छत्तीसगढ़ जैविक खेती की ओर अग्रसर है और इसका लाभ पूरे प्रदेश की जनता को मिलने वाला है।
कार्यक्रम में विधानसभा अध्यक्ष संदीप साहू, उपाध्यक्ष दीपक देवांगन एवं सानु पाल, साजन पटेल, दिनेश्वर साहू, मोहनीश पार्कर, मृत्युंजय सिंह, फ़रहान खान, हिमांशु सोनी, ज़िला महासचिव अंचल प्रकाश साहू और पूरी टीम ने सभी सदस्यों से विस्तार पूर्वक चर्चा कि और उनके उत्तम कार्य के लिए शुभकामनाएं प्रदान की।