प्रदेश रूचि


एनएच ठेकेदार के कर्मचारियों द्वारा कार्य में लापरवाही के बाद अब आम लोगो से दादागिरी का मामला आया सामने. जनदर्शन में हुई शिकायत

 

बालोद – बालोद जिले में एनएच 930 अंतर्गत किए जा रहे सड़क निर्माण कार्य के दौरान अब तक कई सड़क निर्माण में गुणवत्ता में कमी,फ्लेकी पत्थर से डब्ल्यूएमएम कार्य, नाली निर्माण में लापरवाही,सुरक्षा मानकों को नजरअंदाज सहित कई मामले सामने आ चुके है लेकिन इन सब के बावजूद विभागीय अधिकारियो का सरंक्षण इतना की अब ठेकेदार के कर्मचारी गुंडागर्दी पर उतर आए । ऐसा ही मामला बालोद कलेक्ट्रेट जनदर्शन में पहुंचा जिसमे ठेकेदार के कर्मचारियों द्वारा आम लोगो को डराने धमकाने का मामला सामने आया है।


पूरे मामले में बालोद नगर के मनीष पाठक ने कलेक्टर जनदर्शन में लिखित शिकायत करते हुए बताया कि सड़क निर्माण ठेकेदार द्वारा आमापारा के योगी कॉम्प्लेक्स के पास सड़क चौड़ीकरण के लिए गड्ढा खोदाई किया गया। जिसमे ठेकेदार के कर्मचारियों द्वारा अपने निर्धारित सीमा से बाहर जाकर अतिरिक्त जगह पर खोदाई कर कांप्लेक्स के सामने बिछाई गई मुरूम को निकालकर अन्यत्र ले जाया गया जबकि खोदे गए जगह के पहले ही नाली के लिए आरक्षित है तथा उससे पहले बिजली पोल शिफ्ट किया जा चुका है तथा उक्त जगह पर किसी तरह का सड़क कार्य भी किया जाना प्रस्तावित तथा संभव नही है। जिस पर स्थानीय लोगो द्वारा खोदे गए जगहों पर मुरूम का भराव करने कहे जाने पर ठेकेदार के कर्मचारियों द्वारा स्थानीय लोगो को डराने व धमकाने का प्रयास किया जाता है ।स्थानीय लोगो द्वारा इस पूरे मामले के जानकारी एनएच के अधिकारियों को देने के बाद भी अधिकारियों द्वारा मामले पर ठेकेदार के खिलाफ किसी भी तरह का कोई कार्यवाही तथा बेवजह खोदे गए सड़क को सुधार के लिए कोई प्रयास नहीं किया गया। जिससे कॉम्प्लेक्स में संचालित दुकानदारों को बहुत ज्यादा दिक्कतो का सामना करना पड़ रहा है।

मामले पर स्थानीय लोगो ने ठेकेदार की मनमानी पर आवश्यक कार्यवाही करते हुए स्थल को समतल कराने तथा आम जनता को डराने धमकाने वाले ठेकेदार के कर्मचारियों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही करने की मांग की है। मामले पर जिला कलेक्टर ने एनएच के एसडीओ टीकम ठाकुर को बुलाकर तत्काल समस्या का समाधान कराने के निर्देश दिए वही सड़क निर्माण कार्य को गुणवत्ता के साथ कराने को कहा गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!