गुंडरदेही :- छग शासन लोक निर्माण विभाग द्वारा एडीबी सहायित अंडा-रनचिरई-जामगांव मार्ग जो कि छग राज्य सड़क क्षेत्र परियोजना के अंतर्गत निर्माणाधीन है इसके निर्माण में ग्राम-रनचिरई से होकर गुजरने वाली इस मार्ग को रनचिरई मुख्य बस्ती के बाहर से बायपास बनाया जा रहा है जिसके विरोध में ग्रामीणों ,स्थानीय जनप्रतिनिधियों तथा विपक्षी दल के नेताओं ने चक्का जाम व धरना प्रदर्शन कर अपना रोष व्यक्त किया। विदित हो कि उपरोक्त मार्ग निर्माण के पुराने व प्रारंभिक डीपीआर में मार्ग को रनचिरई बस्ती से बनाना प्रस्तावित था लेकिन उसे बदलकर अब इस मार्ग को रनचिरई बस्ती से दूर बायपास मार्ग के रूप में बनाया जा रहा है जिसके कारण ग्रामीणों में गहरी नाराजगी व्याप्त है और ग्रामीण चक्काजाम करने को विवश हो गए हैं। प्रभावित ग्रामीणों की मांग है कि मार्ग को बस्ती से होकर गुजरना चाहिए लेकिन संबंधित अधिकारियों ने ग्रामीणों को अंधेरे में रखकर गोपनीय तरीके से नया प्रस्ताव तैयार किया है जिसके कारण मार्ग को बस्ती से दूर बायपास बनाया जा रहा है। धरना प्रदर्शन में उपस्थित आमजनों को संबोधित करते हुए जिला पंचायत सदस्य पुष्पेंद्र चंद्राकर ने कहा कि जिस मार्ग को बस्ती के भीतर से होकर गुजरना था उसे बायपास बनाया जा रहा है यह ग्रामीणों की मंशा के विरुद्ध है। पूर्व में डीपीआर में जिस प्रकार से मार्ग को बनाया जाना था लेकिन विभागीय अधिकारियों द्वारा विधायक निवास में चुनिंदा लोगों के साथ चर्चा करके नया डीपीआर तैयार किया गया है जिसके फलस्वरूप यह बायपास मार्ग बनाया जा रहा है। इसके लिए निश्चित रूप से हमारे जिले के विधायक व मंत्री जैसे बड़े जनप्रतिनिधि जिम्मेदार हैं जो जनता का वोट लेकर विभिन्न पदों पर तो पहुंच गए हैं लेकिन जब आमजनों की समस्याओं के निराकरण की बात आती है तो पीछे हट जाते हैं उनका किसी भी प्रकार से जनसमस्याओं से सरोकार नहीं होता। हम सब पूरी एकजुटता के साथ इस लड़ाई को लड़ने के लिए प्रतिबद्ध हैं। इस धरना प्रदर्शन को अन्य लोगों ने भी संबोधित किया। इस दौरान प्रमुख रूप से मुख्य लोग भाजपा नेता इंद्रपाल चन्द्राकर ,गोमती डूपेन्द्र साहू जनपद सदस्य ,घनश्याम चन्द्राकर ,विनय गुप्ता,मनीष सिन्हा, धर्मेन्द्र साहू ,अजय साहू ,सुधिर साहु ,डोमन लाल ,इन्द्रजीत साहू ,भीम साहू, शिव सिन्हा ,उमेनदी साहू ,राजेश चन्द्राकर, टोपसिह साहू ,गुहाराम साहू ,भेखराम ,भूपेन्द्र ठाकुर लोकेश सिन्हा प्रदीप साहू ,नेमदास साहू मनसा राम आदि सहित ग्रामीणजन उपस्थित रहे।
- Home
- अंडा-जामगांव मार्ग को रनचिरई बस्ती से होकर निर्माण कार्य कराने हुआ धरना प्रदर्शन..धरना में शासन प्रशासन व स्थानीय बड़े जनप्रतिनिधियों को लोगों ने कोसा