प्रदेश रूचि


बालोद जिला में देर रात फिर हुआ एक बस सड़क हादसे का शिकार…वैवाहिक कार्यक्रम से लौटे वक्त नाले में पलटी बस…15 लोगो को आई थी चोट..एक महिला को किया गया रेफर

बालोद-जिले के गुंडरदेही ब्लॉक के काचांदूर नाला के पास बस पलटने से 15 लोग घायल हो गए। धमतरी से निषाद परिवार अपने बेटी की चौथीया गया हुआ था जो वापसी आते वक्त लगभग रात 1 बजे गुंडरदेही काचांदूर के बीच बस पलट गई जिसमे एक गंभीर रूप से घायल को धमतरी रिफर किया गया हैं।


घटनास्थल पर एक निवास करने वाले एक व्यापारी ने बताया कि घटना के बाद भारी जोर जोर से आवाज की आहट सुनकर घटनास्थल पहुचा जहाँ पर बाल्टी से पानी लेकर लोगों को पिलाया।जानकारी के अनुसार खूब सिंह कोसरिया ने बताया कि रात लगभग 1: बजे के आदर्श बस दुर्ग की ओर से आ रही थी अचानक चीख पुकार होने से बाहर उठकर देखा तो लोग हल्ला गुल्ला कर रहे थे अचानक घटनास्थल पर पहुंचे तो बस पलट गए थे लोग बाहर निकल नहीं पा रहे थे ,

तो स्वयं घटनास्थल पहुंचकर कांच को तोड़ने के बाद आम लोगों को बाहर निकाला गया इसी बीच गुंडरदेही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र 108 वाहन पुलिस घटनास्थल पहुंचे और घायलों को प्राथमिक उपचार सुबह तक 14 लोगों का छुट्टी कर दिया गया।समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से प्राप्त जानकारी के मुताबिक लगभग 14 लोग को प्राथमिक उपचार किया गया एक ज्यादा घायल को रेफर कर दिया गया है।पुलिस विभाग से प्राप्त जानकारी के मुताबिक किया घटना के बाद ड्राइवर फरार हो चुके हैं वही है बस धमतरी से चौथिया लेकर गए थे दुर्ग जो वापसी होते वक्त घटना हो गए जिसमें 15 लोग घायल हुए जो प्राथमिक उपचार कर 14 को छुट्टी दे दिए गए हैं एक 56 वर्षीय महिला को धमतरी में रेफर किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!