प्रदेश रूचि


द केरला स्टोरी को मिल रहा भरपूर समर्थन.. बालोद के इस सिनेमा घर में भारत माता की जय और वंदे मातरम के नारों के साथ जिले भर की युवतियों ने फिल्म का किया समर्थन

बालोद-द केरला स्टोरी पर मचे घमासान के बीच बालोद में भी इस फ़िल्म को भरपूर समर्थन मिल रही हैं।इस फ़िल्म को देखने के लिए लोग बड़ी सँख्या में नगर के एक सिनेमाघर पहुच रहे है।मातृ शक्ति सुरक्षा मंच बालोद के पदाधिकारियो ने महिलाओं और युवतियों को बालोद स्थित एक सिनेमा घर में द केरला स्टोरी फिल्म दिखाई। पदाधिकारियों ने लव जिहाद और धर्मांतरण से बचने का संदेश दिया। फ़िल्म के पहले पाची सिनेमा में उपस्थित महिलाओं व युवतियों ने अपने अपने मोबाइल के फ़्लैश लाइट को जलाकर वंदे मातरम और जय श्रीराम के जयकारे लगाया गया जिससे पूरा थियेटर जय श्रीराम के जयकारे से गूंज उठा।

वही फिल्म शुरू होने से पहले पुलिस प्रशासन के द्वारा सभी को अभिव्यक्ति ऐप के बारे में भी जानकारी दी गई। इसका कैसे इस्तेमाल करना है? पुलिस इस ऐप के जरिए आपका लोकेशन ट्रेस करके कैसे आपकी मदद कर सकती है? यह सब उन्हें बताया गया। मौके पर ही सभी के मोबाइल में ऐप डाउनलोड करा कर इसके इस्तेमाल के बारे में शार्ट प्रशिक्षण भी दिया गया। वहीं फिल्म से सबक लेने की नसीहत भी दी गई।


3 से 6 बजे का शो किये बुक

महिलाएं और युवतियां अपने-अपने संसाधनों से पाची सिनेमा पहुंच गईं। पदाधिकारियों ने बारी-बारी से उन्हें प्रवेश दिलाया। पदाधिकारियों ने बताया कि द केरला स्टोरी फिल्म का शो देखा। इस फिल्म में दिखाया गया है कि किस प्रकार धर्मांतरण और लव जिहाद जैसे घिनौने कृत किए जाते हैं। पदाधिकारियों ने महिलाओं और युवतियों को यह फिल्म इसलिए दिखाई है, ताकि समाज में जागृति पैदा हो ।

फ़िल्म टैक्स फ्री हो

हिन्दू संगठनों का कहना है कि द केरल स्टोरी फ़िल्म यह जनता से जुड़ा हुआ एक सामाजिक मुद्दा है। जिस प्रकार से केरल को इस्लामिक स्टेट बनाने का प्रयास करके वहां पर हिंदू लड़कियों का धर्मांतरण कराया गया। लव जिहाद के माध्यम से वहां पर एक इंटरनेशनल साजिश के तहत उसे अमलीजामा पहनाया गया है। छत्तीसगढ़ में भी लव जिहाद के मामले सामने आ रहे हैं इसलिए अब छत्तीसगढ़ सरकार से मांग करते हैं कि इस फिल्म को टैक्स फ्री किया जाए। जिससे इस फिल्म को देखकर लोग समझ सके कि किस प्रकार से उनके साथ एक साजिश की जा रही है और उन्हें अपने जाल में फंसाया गया है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!