छत्तीसगढ़ के जगदलपुर क्षेत्र से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है प्रशिक्षु डीएसपी की मेडिकल कॉलेज के छात्रों ने की पिटाई। पेट्रोलिंग के दौरान केशलूर के पास देर रात की घटना। मामले में एक नामजद सहित दर्जन भर अन्य लोगो के ख़िलाफ़ मामला हुआ दर्ज।
पूरे मामले में जानकारी देते हुए बस्तर एएसपी निवेदिता पॉल ने बताया कि बस्तर जिले में अपराधों की रोकथाम के लिए गस्त पॉइंट लगाए जाते हैं. इसी कड़ी में इन पॉइंट की जांच करने के लिए प्रशिक्षु डीएसपी अविनाश गर्ग केशलूर की ओर रवाना हुए थे. इस दौरान मारेंगा पेट्रोल पम्प के पास अंधेरे सुनसान इलाके में मेडिकल कॉलेज में इंटर्न युवती दिखी. जिसके बाद प्रशिक्षु ने पूछताछ शुरू किया. इतने में डिमरापाल मेडिकल कॉलेज में इंटर्न डॉक्टर पारस गुप्ता भी पहुंचे. जिसमें पुलिस के साथ बदसलूकी की और मोबाइल फोन से अपने साथियों को बुलाकर प्रशिक्षु डीएसपी के साथ और अभद्रता करते हुए मारपीट की स्थिति निर्मित हुई. इस दौरान पुलिस के अधिकारियों ने भी बीचबचाव किया. इस घटना में डीएसपी को चोटें आई है. जिस पर परपा थाने ने अपराध पंजीबद्ध किया गया है. और जांच की जा रही है.