ग्रामीण जन संजय बैंस की बातो को मनाते हुए कार्य को प्रारंभ किए और रोजगार गारंटी के कार्यों को अधिकारी कर्मचारी रोजगार सहायक मेट लोगो को निर्देशित कर कहा की गांव के मंशा अनुरूप कार्य होना चाहिए इस अवसर पर सरपंच शिव राम सिंद्रामे जगन्नाथ सिवाना होमन सिंग रोजगार सहायक लोकेश सिन्हा इमरान खान गंगाधर लेडिया नीलोफर खान गोविंद ठाकुर रोहिदास उमेश्वरी धनकर दुलेश्वरी सिन्हा रीतम निशा सहित सकोड़ों की संख्या में नरेगा मजदूर उपस्थित रहे कार्य प्रारंभ होने से मजदूरों में खुशी की लहर दौड़ गई।
कुसुमकसा में मजदूरों ने किया नरेगा का काम बंद..जनपद सदस्य संजय बैस के हस्तछेप से हुआ पुनः प्रारंभ
बालोद, नरेगा काम को बंद कराके अड़े रहे ग्रामीण अपनी बात मनवाने को जनपद सदस्य संजय बैंस के समझाइस के बाद काम हुवा प्रारंभ ग्राम पंचायत कुसुमकसा के टोला पारा में तलाब गहरीकरण का कार्य चल रहा है बे मौसम बरसात से तलाब के बीचोबीच पानी भरा हुवा उसे ग्रामीण जन पहले उस पानी को बाहर करने के लिय अड़े रहे जिससे दो घंटे के लिए काम बंद हो गया मजदूरों और सरपंच के द्वारा जनपद सदस्य संजय बैंस को अवगत कराए मौके पर पहुंच संजय बैंस ने ग्रामीणों से चर्चा कर सरपंच शिव राम सिंद्रामे के द्वारा मोटर पंप लगाकर पानी बाहर करने की बात हुई ग्रामीण जन तलाब के कीचड़ को नीचे से बाहर कर पचरी निर्माण की बात रखे बातो को गंभीरता से लेते हुए जनपद सदस्य संजय बैंस ने कहा की आप सभी के सहमति से कार्य होंगे सुंदर पचरी निर्माण भी होगा आप लोगो के मांग पर हमने यहां राशि स्वीकृति कराए है ये तलाब आपका है इसे आपको लोगो को ही सजाना सवराना आपको ही है।