बालोद, बालोद ब्लाक के ग्राम शाल्हेटोला में कूलर चालू करने के दौरान करेंट के चपेट में आने से मनीराम गोड 33 वर्षिय युवक की मौत गई। गर्मी से राहत पाने युवक अपने कमरे में लगे कूलर को चालू कर रहा था इस दौरान बोर्ड के बटन को दबाते ही युवक को करेंट लग गया।घटना के बाद युवक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया लेकिन धटना स्थल पर ही युवक की मौत हो चुकी थी। घटना बालोद थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम साल्हेटोला की बताई जा रही है जहां 33 वर्षिय मणिराम गोंड की मौत करेंट से हुई है।