प्रदेश रूचि

कुसुमकसा समिति प्रबंधन ने निकाला था फरमान: 50% बारदाना किसानों को लाना होगा, विरोध में जनपद सदस्य संजय बैस आए सामने, प्रबंधन ने फैसला लिया वापसस्वच्छता दीदीयो द्वारा धरना प्रदर्शन कर अंतिम दिन रैली निकालकर मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम को सौंपा गया ज्ञापनउप मुख्यमंत्री अरुण साव ने वृद्धाश्रम में बुजुर्गों के साथ केक काटकर अपने जन्मदिन की शुरुआत की..वही बालोद जिले के भाजपा नेताओ ने भी लोरमी पहुंचकर दिए बधाईपांच दिनों के शांतिपूर्ण आंदोलन के बाद ट्रांसपोर्टरों का बीएसपी प्रबंधन के खिलाफ प्रदर्शन…… माइंस की गाड़ियों को रोक किया चक्काजाममुख्यमंत्री साय अब ट्रेन से भी करेंगे राज्य के विविध क्षेत्रों का दौरा….बिलासपुर में आयोजित कवि सम्मेलन सुनने अमरकंटक एक्सप्रेस से हुए रवाना…मुख्यमंत्री ने कहा – ट्रेन से यात्रा का आनंद ही अलग होता है


रायपुर के गुजराती उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में राज्य स्तरीय सिलेक्शन ट्रायल मयूथाई चैंपियनशिप का हुआ सफल आयोजन..बालोद जिले के खिलाडिय़ों ने 13 स्वर्ण पदक पर किया कब्जा

रायपुर, 3वी राज्य स्तरीय सिलेक्शन ट्रायल मयूथाई चैंपियनशिप का आयोजन रायपुर के श्री गुजराती उच्चतर माध्यमिक विद्यालय देवेंद्र नगर के ऑडिटोरियम में 5 मई को संपन्न हुआ जिसमें 15 जिले के करीबन 300 खिलाड़ी 50 ऑफिशल हिस्सा लिए इस राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में शामिल हुए जिसमें बालोद जिला मार्शल आर्ट क्लब दल्ली राजहरा के 10 खिलाड़ी एवं शहीद वीर नारायण क्लब बालोद के तीन खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया कुल 13 खिलाड़ीयो ने हिस्सा लिया जिसमें 08 बालिका 05 बालक अपने अपने वजन ग्रुप में खेलते हुए 13 स्वर्ण पदक पर कब्जा किया खिलाड़ियों के नाम इस तरह हैं मार्शल आर्ट क्लब दल्ली राजहरा के खिलाड़ियों के नाम इस तरह कुमारी महिमा – 36kg हर्षदीप साहू – 38 kg जिया जायसवाल 44kg सोनम 40kg पल्लवी साहू 48kg जूनियर ग्रुप में रागनी गुप्ता 48kg वंशिका 60kg शुभम कुमार 51kg सीनियर ग्रुप में राजकुमार 48 kg वीर नारायण सिंह क्लब बालोद के खिलाड़ियों के नाम कु तनुजा 53kg राजीव कुमार 64kg गोपाल 74kg स्वर्ण पदक विजेता खिलाड़ी एवं रेफरी जज में सुश्री हरवंश कौर प्रणवशंकर साहू मिलन सिंह 25/5/23से लेकर 30 /5/23 तक आयोजित चेन्नई मद्रास में राष्ट्रीय प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ प्रदेश मुयाथाई संघ की ओर से राष्ट्रीय प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगे इस राष्ट्रीय प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक प्राप्त खिलाड़ी नवंबर माह में होने वाले इंडोर एशियन गेम बैंकॉक के लिए भी चयनित किए जाएंगे।

छत्तीसगढ़ प्रदेश muaythai संघ अध्यक्ष लखन कुमार साहू आगे जानकारी देते हुए बताया कि muaythai छत्तीसगढ़ खेल एवं युवा कल्याण विभाग से मान्यता प्राप्त है एवं यूनाइटेड muaythai एसोसिएशन इंडिया एवं इंटरनेशनल ओलंपिक कमेटी से भी मान्यता प्राप्त है 2005 से अभी तक जितने भी इंडोर एशियन गेम हुए हैं उसमें दल्ली राजहरा लोह नगरी के खिलाड़ी मेडल जीत कर लोह नगरी का नाम रोशन कर चुके हैं खिलाड़ियों को सीजीएम माइंस दल्ली राजहरा बालोद जिला अध्यक्ष muaythai अनिल खोबरागड़े सांसद प्रतिनिधि श्री मुस्ताक अहमद डॉक्टर पूर्णिमा राजपूत CISF इंस्पेक्टर श्री ए के भास्कर सहित गणमान्य नागरिक खेल प्रेमियों एवं पलक गण अपनी शुभकामनाएं प्रदान की।

 

पढ़े आज के अन्य समाचार

⬇️⬇️⬇️⬇️⬇️⬇️⬇️⬇️

मोहला -मानपुर पुलिस को मिली बड़ी सफलता..कोहेकुसे खुरसेफला के जंगल से कारतूस व बंदूक सहित माओवादी गिरफ्तार

महामाया एयरपोर्ट के रनवे को देखकर मुख्यमंत्री ने जताई खुशी, कहां सरगुजा की एयर कनेक्टिविटी बढ़ने से यहां पर्यटन को मिलेगा जबरदस्त बढ़ावा

स्वच्छाग्रही समूहों ने ग्रामीण अंचल में निकाली 300 स्वच्छता मोटर साइकिल रैली

पं.प्रदीप मिश्रा के शिव महापुराण कथा 3 लाख वर्ग फिट में लगेंगे 3 बड़े बड़े डोम..2- 2 सौ वैलेंटियर करेंगे देख रेख..तैयारी को लेकर आज हुई बैठक

महापौर एजाज ढेबर के बड़े भाई होटल कारोबारी अनवर ढेबर को 4 दिन की रिमांड पर रखेगी ED

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!