देखते ही देखते सुबह 9 बजे तक 300 मोटर साइकिल में महिलाएं स्वच्छता रैली में शामिल होने पहुंच गई। दूसरी ओर स्वच्छता रैली की सूचना मिलते ही छत्तीसगढ़ शासन के कैबिनेट मंत्री अनिला भेड़िया स्वयं अपने काफिला के साथ रैली स्थल पहुंचकर स्कूटी में सवार हो गई । इस दृश्य को देखकर सभी स्वच्छाग्रही महिलाओं ने कैबिनेट मंत्री अनिला भेड़िया का तालियां बजाकर स्वागत किया।
स्वच्छता मोटर साइकिल रैली को संबोधित करते हुए कैबिनेट मंत्री अनिला भेड़िया ने कहा कि स्वच्छता के क्षेत्र में कार्य करने वाली स्वच्छाग्रही बहनों का सेवा कार्य किसी से छुपा नहीं है। बारिश पूर्व गांव गांव की साफ सफाई करने जन जागरूकता अभियान चलाना बेहद ही प्रशंसनीय कार्य है । ना किसी से चंदा ना किसी का सहयोग लेकर स्वयं अपने साधन से स्वच्छ भारत मिशन को आगे बढ़ाना इन बहनों का दिनचर्या में शामिल हो गया है। पहली बार 300 मोटर साइकिल में सवार होकर महिलाओं की स्वच्छता रैली निकल रही है। जैसे ही मुझे सूचना मिला तो मैं भी अपने आपको रैली में शामिल होने से नहीं रोक पायी।
पूरे समुह को एकता के सूत्र में बांधकर परिवार जैसे माहौल बनाने वाले स्वच्छ भारत मिशन के संकुल समन्वयक गौतम सिन्हा का खुले मन से प्रशंसा करती हूं। पूरे रैली के दौरान सक्रिय रहने वाली कलस्टर अध्यक्ष रमन बावरे व संतोषी खरे ने कहा कि इस रैली का मुख्य उद्देश्य है कि बरसात पूर्व गांव के कोना कोना, सार्वजनिक स्थल, चौक चौराहे, जल स्रोत स्थल तथा नाली की साफ सफाई हेतु ग्रामीणों को जागरूक करने मोटर साइकिल स्वच्छता रैली का आयोजन किया गया है। जिसमें हर व्यक्ति का योगदान हो । लम्बे समय के बाद स्वच्छता मोटर साइकिल रैली को लेकर महिला समूहों में बेहद उत्सुकता दिखाई दे रही थी। अपने अपने क्लस्टर का जिम्मेदारी संभालते हुए कलस्टर अध्यक्ष व सचिव गण मोटर साइकिल रैली को सुचारू रूप से संचालित करने बेहद ही सक्रिय नजर आ रही थी। मोटर साइकिल में सवार महिलाओं ने हाथ में स्वच्छता नारा की तख्तियां लेकर ग्राम बटेरा से डौंडीलोहारा बालोद मुख्य मार्ग होते हुए बड़गांव ,भेड़ी (लो), डौंडीलोहारा नया बस स्टैण्ड होते हुए प्रारंभ स्थल शासकीय एकलव्य महाविद्यालय मैदान के पास रैली का समापन हुआ। उल्लेखनीय है कि कोविड 19 के संक्रमण काल से जब देश गुजर रहा था तो भी इन्हीं महिला समुहों के बहनों ने जागरूकता अभियान चला कर शासन प्रशासन का मदद करती नजर आती थी। सेवा कार्य में अग्रणी भूमिका निभाने वाली महिला समूह की कार्य वन्दनीय है। गांव की गलियों को स्वच्छ व सुंदर बनाने जन जागरूकता अभियान बेहद ही जरूरी है। इसी तारतम्य में महिला समूहों के द्वारा अभिनव पहल की जा रही है। मंत्री प्रतिनिधि अनिल लोढा ने कहा कि विकासखंड की महिला समूह बेहद ही जागरूक और उत्सुक है इनकी उत्सुकता को देखकर ग्रामीण भी इनकी अभियान से सहजता से जुड़ जाते हैं । आज इस स्वच्छता रैली को देखकर ऐसा महसूस हो रहा है कि हमारी बहनों ने किसी से बिना सहयोग लिये व्यापक व सुचारू रूप से संचालन कर रही है तो ये लीडर से कम नहीं है। इन बहनों में लीडरशिप करने की क्षमता कुटकुट कर भरी है। इनकी जज्बा को मैं सैल्यूट करता हूँ। स्वच्छ भारत मिशन के समन्वयक गौतम सिन्हा, गोपाल प्रसाद तिवारी, पुनीत यदु, सर्वोदय मंडल के तहसील अध्यक्ष कृपाराम साहू, बुधराम कुंजाम, बिहान समूह की लीडर महिलाओं का मार्गदर्शन कर मनोबल बढ़ा रहे थे। कैबिनेट मंत्री के काफिला में जिला कांग्रेस महामंत्री हस्तीमल सांखला, ब्लॉक अध्यक्ष गोपाल प्रजापति, कॉलेज जन भागीदारी समिति के अध्यक्ष प्रकाश शर्मा , सरोज पटेल, गोपी साहू प्रमुख रूप से शामिल थे।
*इनकी भूमिका रही सराहनीय* श्रीमती रमन बावरे, संतोषी खरे, पेमीन साहू, शिव कुमारी ठाकुर, कृष्णा जांगड़े, उषा बढ़ाई, सुनीति देवांगन, मोंगरा मानिकपुरी, सीमा यादव, शैलबाला साहू व पार्षद माया ठाकुर पूरे स्वच्छता मोटरसाइकिल रैली के दरमियान व्यवस्था संभालने में विशेष भूमिका निभा रही थी।