बालोद जिला मुख्यालय से लगे ग्राम सिवनी के पास भूमाफियाओं द्वारा पिछले कुछ वर्षो से लगातार अवैध प्लाटिंग का कार्य निरंतर किया जा रहा है। जिसको लेकर सिवनी के किसानों ने पूर्व विधायक भैया राम सिन्हा के साथ बालोद कलेक्टर से मुलाकात किए और किसानों ने अपनी समस्याओं को लेकर कलेक्टर से लिखित शिकायत किए अपने शिकायत पत्र के माध्यम से किसानों ने बताया कि अवैध प्लाटिंग के चलते उन्हें समस्यायों का सामना करना पड़ रहा है। जमीन व्यवसायी में प्रमुख रूप से लक्ष्मण देवांगन द्वारा बाबू लालव्यास, सुभाष नाहटा,मोहन जैन,खिलेस देवांगन, सहित अन्य लोगो की जमीन खसरा क्रमांक124,125,127,128,152/1,152/2, 152/3 सहित अन्य भूखंडों पर लगातार अवैध प्लाटिंग किया जा रहा है
जिसके बाद इन जमीन व्यवसायियों द्वारा किसानों के खेतो के किनारे जमीन पर बाउंड्री वॉल खड़ा कर दिया गया जिससे इस जमीन के पीछे स्थित किसानों की जमीन जिसका खसरा नंबर 153/2,143,174/1,174/2,172, 175 सहित दर्जनों किसानों के सैकड़ों एकड़ जमीन प्रभावित हो रही है । जिससे किसानों को आज अपने ही खेतो में आवाजाही में दिक्कत हो रही है साथ ही किसानों के खेतो में भरने वाले पानी के निकासी रास्ते को भी बंद करने से कृषकों के फसल खराब हो जाती है । इस बीच कृषकों द्वारा जमीन कारोबारी लक्ष्मण देवांगन से बाउंड्री वॉल कार्य को बंद कराने का निवेदन किया गया तो लक्ष्मण द्वारा हम किसानों के साथ बहुत ज्यादा धमकी भरे लहजे में यह कहा गया यह बाउंड्रीवाल बंद नही होगा तुम लोगों ज्यादा तकलीफ है तो अपनी जमीन मेरे पास मेरे दाम पर बेच दो और इन पैसों से कही और जमीन लेकर किसानी करो लेकिन तुम लोगो को न रास्ता दूंगा न खेतो के पानी निकासी के लिए जगह । तुम लोग पहले भी बहुत शिकायत करके जो करना था कर चुके अब तुम्हारा कुछ नही हो सकता कहकर किसानों को जगहं से भाग जाने को कहा।
वही किसानों ने बताया कि अवैध प्लाटिंग के संदर्भ में और इससे किसानों को होने वाले परेशानी को देखते हुए सभी किसानों द्वारा 16/05/2021 को अपने ग्राम पंचायत के सरपंच को भी लिखित शिकायत व सूचना दिए थे लेकिन उसके बाद भी यहां पर हो रहे अवैध प्लाटिंग को रोकने कोई कारगर कदम नही उठाया गया जिसका दुष्परिणाम हम किसानों को आज भुगतना पड़ रहा है।

किसानों ने कहा कि आज छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री लगातार किसानों के हितों में कार्य कर रही है लेकिन बालोद जिले में जिस तरह भूमाफियाओं के आतंक से आज किसान वर्ग परेशान और आशंकित हो रहे है आने वाले दिनों में हम किसानों के पास अपनी जमीन बचाने की समस्या खड़ी हो जायेगी जिसको लेकर कलेक्टर से आग्रह किया कि अवैध प्लाटिंग करने वालो के खिलाफ रियल एस्टेट (रेग्युलेशन एंड डेवेलपमेंट) एक्ट 2016 (रेरा / RERA) के तहत कार्यवाही करते हुए अवैध प्लाटिंग पर लगाम लगाते हुए भूमाफियाओं के अवैध प्लाटिंग से प्रभावित सभी किसानों को न्याय दिलावे वही मामले पर जल्द निराकरण नहीं होने की स्थिति में सभी किसान आगे आंदोलन के लिए बाध्य रहने की बात कही वही मिली जानकारी के अनुसार कलेक्टर ने मामले पर कार्यवाही की बात की है तथा आज मामले पर जिले के राजस्व अमला सिवनी में चल रहे अवैध प्लाटिंग को लेकर कार्यवाही कर सकते है