बालोद- जिले में इन दिनों जमीन दलाल शासकीय भूमि को भी कब्जा करने से नही बच रहे हैं। शासकीय जमीन को रोड़ बताकर अधिकारी-कर्मचारी को गुमराह कर हथियाने की साजिश रच रहे हैं। सीलिंग, कोटवारी जमीन के बाद अब जमीन दलालो कि नज़र सरकारी जमीनों पर भी आ पड़ी हैं। ऐसा ही एक ताजा मामला जिला मुख्यालय बालोद से लगे ग्राम सिवनी से सामने आया है। जहां झलमला-दुर्ग मुख्य मार्ग से लगे व्यवसायिक काम्प्लेक्स के पीछे कुछ जमीन दलालों द्वारा नियम कायदों को ताक पर रख अवैध प्लाटिंग की गई हैं। कालोनाईजर एक्ट नियमो की धज्जियां उड़ाते हुए स्थानीय प्रशासन के नाक के नीचे अवैध रूप से प्लाटिंग की गई है। लेकिन उक्त प्लाट तक जाने के लिए रास्ता नही होने की वजह से अब जमीन दलाल शासकीय जमीन पर कब्जा करने का प्रयास करने में लगे हुए हैं। शासकीय जमीन को रोड़ बताक़र हथियाने की साजिश रच रहे हैं। तो वही ग्राम पंचायत सिवनी के जनप्रतिनिधि एवं ग्रामवासी इसका विरोध कर कड़ी आपत्ति दर्ज कर रहे हैं।
इनका कहना है कि जमीन सरकारी है, भविष्य में यहां गांव के लिए भवन या अन्य विकास कार्य किये जायेंगे। जमीन दलालों के स्वार्थ सिद्धि के लिए सरकारी जमीन को नही दिया जा सकता है। वही बताया जा रहा है कि खसरा नम्बर 99 जो की रिकार्ड में शासकीय भूमि के नाम से दर्ज है, और इसका क्षेत्रफल 0.2600 हेक्टेयर हैं। उक्त खसरे की शासकीय जमीन को जमीन दलाल द्वारा हथियाने का प्रयास किया जा रहा है। वही इसका जनप्रतिनिधि एवं ग्रामीण इसका खुलकर विरोध कर रहे है। वही इसकी शिकायत ग्रामीणों ने क्षेत्रीय विधायक व कलेक्टर से करने की बात कही हैं।