बालोद-एक दंतेल हाथी वन परिक्षेत्र बालोद के सहायक परिक्षेत्र बरही के धरमपुरा में है। शुक्रवार की सुबह साढ़े 7 बजे दतेल हाथी धरमपुरा में देखा गया। दतेल हाथी जिसने मकान को किसी भी प्रकार का हानि नही पहुचाया हैं। दतेल हाथी से ग्रामीण डरे व सहमे है। वन विभाग के कक्ष क्रमांक RF 64 में इसकी मौजूदगी है। जिसे देखते हुए अलर्ट ग्राम में नर्रा, रानीमाई मंदिर, मुल्लेगुड़ा, मुल्ले, तालगांव, सेमरकोना, अंधीयाटोला, रानीमाई -झलमला मुख्य मार्ग को रखा गया हैं।वन विभाग की टीम लगातार गांव में गश्त कर रही है। हाथी द्वारा जान माल का हानि नही किया हैं। बालोद वन मंडला अधिकारी ने आस पास के लोगो से जंगल न जावे,सतर्क रहे सुरक्षित रहे, एक दूसरे को सतर्क करें, हाथी दिखने पर नजदीकी वन अमला को सूचित करने की अपील किया है। बता दे कि गुरुवार को दंतैल हाथी का लोकेशन बालोद वनमंडल के कन्नेवाड़ा (बरही) जंगल में रहा। इस दौरान फसल को नुकसान पहुंचाया है। वन विभाग के अनुसार अधिकांश समय तक जंगल में ही हाथी विचरण करता रहा। क्या-क्या फसल को कितना नुकसान हुआ है, इसका आकलन किया जा रहा है।
- Home
- दंतेल हाथी आज सुबह धरमपुरा से गुजरा तो लोगो में दिखी दहशत..लेकिन अभी खतरा टला नहीं है..वन विभाग में इन जगहों पर जारी किया अलर्ट