बालोद-राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा छत्तीसगढ़ के 05 जिलों में लीगल एंड डिफेंस काउंसिल सिस्टम, एलईडीसीएस के कार्यालय का शुभारंभ मुख्य न्यायाधीश, मुख्य संरक्षक महोदय न्यायमूर्ति रमेश सिन्हा जी तथा छत्तीसगढ़ राज्यविधिक सेवा प्राधिकरण बिलासपुर के कार्यपालक अध्यक्ष एवं छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय के न्यायमूर्ति गौतम भादुड़ी के द्वारा माननीय छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय बिलासपुर से विडियो काॅन्फ्रेसिंग के माध्यम से किया गया। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बालोद में चीफ लीगल एंड डिफेंस काउंसिल के 01 पद, डिप्टी लीगल एंड डिफेंस काउंसिल एवं असिस्टेंट लीगल के 01 पद और डिफेंस काउंसिल के 02 पद स्वीकृत है। इस तरह कुल 04 पदों हेतु अधिवक्तागण उपस्थित रहे। उक्त कार्यक्रम में माननीय न्यायमूर्तिगण एवं अन्य अतिथिगण उपस्थित रहे। जिला बालोद में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बालोद के अध्यक्ष/जिला न्यायाधीश बालोद महोदय डाॅ. प्रज्ञा पचैरी द्वारा लीगल एडं डिफेंस काउंसिल सिस्टम एलइडीसीएस के कार्यालय का अनावरण शिलालेख द्वारा किया गया। उक्त कार्यक्रम में समस्त न्यायाधीशगण समस्त अधिवक्तागण, समस्त कर्मचारीगण पैरालिगल वालिंटियर उपस्थित रहे। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बालोद में चीफ लीगल एडं डिफेंस काउंसिल के पद में श्रीनिवास पांडेय, डिप्टी लीगल एडं डिफेंस काउंसिल के पद में देवलाल चैधरी ,एवं असिस्टेंट लीगल एडं डिफेंस काउंसिल के पद में बृजमा जायसवाल, विभाषचंद्र दुबे चयनित हुए।
- Home
- छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय बिलासपुर से विडियो काॅन्फ्रेसिंग के द्वारा..बालोद जिले में लीगल एंड डिफेंस काउंसिल सिस्टम के कार्यालय का हुआ शुभारंभ