प्रदेश रूचि

भगवान महावीर जयंती पर जैन समाज ने निकाली भव्य शोभायात्रा.. नगर पालिका अध्यक्ष उपाध्यक्ष सहित ये लोग हुए शामिलहनुमान जयंती की पूर्व संध्या पर महाकाल कांवड़िया टोली बालोद से कमरौद तक निकालेगी एक पदयात्रा.. बेटियो की सुरक्षा और प्रकृति दोहन को रोकने निकाली जाएगी ये यात्रासार्वजनिक शौचालय में पिछले 25 दिनो से लटका है ताला…विधायक प्रतिनिधि ने उठाए सवालपीएम मोदी के आह्वान पर अनेकों देश में हुआ सामूहिक नवकार मंत्र..यहां पर जैन समाज ने पीएम का जताया आभारकार्यकर्ताओ को संबोधित करते हुए बोले भाजपा जिलाध्यक्ष..वर्षो की लंबी यात्रा के बाद भाजपा विश्व का नं.01 पार्टी….और यहां बूथ अध्यक्ष बन सकता है पीएम…


बालोद युवा कांग्रेस के लगभग 500 युवा कार्यकर्ता 15 अप्रैल को निकालेंगे विशाल डेमोक्रेशी मार्च तो वही आज यंग इंडिया बोल के संबंध में किया पोस्टर लांच

बालोद,छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आदेश अनुसार छत्तीसगढ़ी युवा कांग्रेस के प्रभारी माननीय पलक वर्मा व प्रभारी इकबाल ग्रेवाल जी सहप्रभारी प्रियंका सारसर जी प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष आकाश शर्मा एवं युवा कांग्रेस बालोद के अध्यक्ष प्रशान्त बोकडे जी के नेतृत्व में आज यंग इंडिया के बोल सीजन 3 का पोस्टर लांच का कार्यक्रम किया गया।
इस कार्यक्रम के पश्चात आगामी 15 अप्रैल को वॉक फॉर डेमोक्रेसी कार्यक्रम पर भी चर्चा हुई एवम विशाल डेमोक्रेशी मार्च जिसमे जिले भर से 500युवा कांग्रेस के पदाधिकारी एवम कार्यकर्ता शामिल रहेंगे। जो राजीव भवन बालोद से निकल्रकर पूरे बालोद शहर में भ्रमण किया जायेगा।
आज के इस कार्यक्रम में बूथ जोड़ों एवं पोस्टर कार्ड आभियान की समीक्षा बैठक कर तीनो विधानसभा अध्यक्षों से रिपोर्ट कार्ड तैयार करने को कहा गया।
इस कार्यक्रम में आज यंग इंडिया बोल दुर्ग संभाग प्रभारी आसिफ़ गहलोत जी, रिखि राम साहू उपाध्यक्ष जिला युवा कांग्रेस, अंचलप्रकाश साहू जिला महासचिव, संदीप साहू विधानसभा अध्यक्ष बालोद विधानसभा, भरत देवगांन डौंडीलोहारा विधनसभा अध्यक्ष, अनुभव शर्मा गुंदेरदेही गुंदेरदेही विधानसभा अध्यक्ष, युवा कांग्रेस नेता साजन पटेल, दिनेश्वर साहू, आदित्य दुबे, सानू पाल, उपाध्यक्ष विधानसभा बालोद, कुलेश्वर तिवारी, रोशन पटेल,विनय कुमार देवांगन, तारकेश सिन्हा, मृत्युंजय सिन्हा,नूतन कुमार, मोहनिस पारकर, जसविंदर सिंह गिल, परितोष हंसपाल, आकाश सिंह, गुलशन चंद्राकर, मनीष शेन, नीरज कुर्मार, अयान अहमद, सभी युवा कांग्रेस साथी शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!