प्रदेश रूचि

विशाखापट्टनम से हरियाणा लेकर जा रहे 30 लाख के 150 किलो गांजा के साथ पुलिस ने तीन तस्कर को किया गिरफ्तार

महासमुंद, जिले के कोमाखान पुलिस ने 30 लाख के 150 किलो गांजा के साथ तीन तस्कर को किया गिरफ्तार।

 

तस्कर 1 करोड 60 लाख के थेटावेट लिक्विड FS 8517 ICT ड्रम के नीचे छुपाकर विशाखापट्टनम से हरियाणा लेकर जा रहे थे। पकडे गये तीनो दर्शन सिंह , अमन , मनोज कुमार कश्यप हरियाणा के रहने वाले है ।पुलिस ने आरोपियो से 150 किलो गांजा , 32 नग ड्रम थेटावेट लिक्विड , एक ट्रक , 03 मोबाइल , 5 हजार नगद जब्त कर कार्यवाही कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!