बालोद – बेमेतरा जिले के बिरनपुर में हुए घटना के विरोध में आज विश्व हिंदू परिषद का छत्तीसगढ़ बंद आह्वान किया गया है.इस बंद के आह्वान का बालोद जिले में व्यापक असर देखने को मिला है तो वही चेंबर ऑफ कामर्स ने भी इस बंद को अपना समर्थन देते हुए सभी व्यापारीयो से आज अपनी दुकानें बंद रखने का अपील किया था जिसके चलते आज सुबह शहर के प्रमुख व्यवसायिक प्रतिष्ठाने बंद दिखी तो वही कुछ जगहों पर विश्व हिंदू परिषद के सदस्यों द्वारा दुकानों को बंद कराया गया तथा लोगो से अपने प्रतिष्ठान बंद रखने की अपील की गई. बंद आह्वान को देखते हुए बालोद पुलिस ने भी शहर के चौक चौराहों के अलावा कुछ जगहों पर सुरक्षा के पुख्ता व्यवस्था किया गया है
क्या है मामला
दरअसल 8 अप्रैल को दोपहर साजा ब्लाक के अंतर्गत आने वाले बीरमपुर गांव में दो बच्चों के बीच मामूली कहासुनी हुई और एक बच्चे ने दूसरे बच्चे के ऊपर हमला कर दिया जिसके बाद देखते ही देखते मामले में समुदाय के बीच विवाद बढ़ गया और यह विवाद इतना बढ़ा कि खूनी संघर्ष तक पहुंच गया जिसके चलते एक समुदाय के लोगों ने दूसरे समुदाय के एक युवक पर धारदार हथियार से हमला कर दिया जिसके चलते 22 वर्षीय युवक भुनेश्वर साहू की मौके पर ही मौत हो गई इसी बीच पुलिस को इस घटना की जानकारी मिली थी और वह भी मौके पर पहुंचे लेकिन उग्र भीड़ ने पुलिस वालों के ऊपर भी हमला कर दिया ईट और पत्थर से हुए हमले से साजा थाने के उपनिरीक्षक बीआर ठाकुर भी गंभीर रूप से घायल हो गए इसके अलावा तीन चार पुलिसवालों को भी चोट लगी किसी तरह ग्रामीणों के मदद से पुलिस वालों को भी बाहर निकाला गया तत्पश्चात उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती किया गया जहां उनका इलाज चल रहा है फिलहाल घायलों की हालत ठीक है लेकिन उप निरीक्षक की हालत गंभीर बनी हुई थी
वहीं घटना के बाद मृतक युवक के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए प्रदेशभर के साहू समाज के पदाधिकारी भी गांव पहुंचना चाह रहे थे लेकिन पुलिस प्रशासन की ओर से उन्हें साजा में ही रोक दिया गया था क्योंकि किसी भी तरह की अनहोनी की घटना को ध्यान में रखते हुए प्रशासन ने पूरे जिले को छावनी में तब्दील कर दिया गया है जिसमे सबसे ज्यादा सुरक्षा बलो को बिरनपुर गांव में तैनात किया गया है।साथ ही बीरनपुर गांव पहुंचने वाले सभी रास्तों को बैरिकेड लगाकर बंद कर दिया गया है, हालांकि तमाम रोकथाम के बाद भी रविवार को दुर्ग लोकसभा के सांसद विजय बघेल पूर्व विधायक लाभचंद बाफना अवधेश चंदेल सियाराम साहू अशोक साहू सहित अन्य लोग मौके पर पहुंचने में सफल रहे और आए हुए ग्रामीणों को संबोधित देखिए तथा मृतक परिवार से जाकर मुलाकात किए साथ ही उन्हें श्रद्धांजलि भी अर्पित किए । वही घटना को लेकर जहां गांव में तनाव की स्थिति बनी हुई है वही इस मामले पर अब विश्व हिंदू परिषद के आज इस बंद आह्वान के बाद मामला आगे और तुल पकड़ सकता है। हालाकि घटना के बाद पुलिस प्रशासन ने घटना से जुड़े 11 लोगो को उसी दिन गिरफ्तार कर लिया था और दूसरी तरफ स्थानीय प्रशासन के अलावा राज्य स्तर से प्रशासन व शासन स्तर पर मामले को शांत कराने का भी प्रयास किया जा रहा है। बहरहाल देखना होगा दो स्कूली बच्चों से प्रारंभ होने वाली ये लड़ाई आगे कहां जाकर रुकती है।