बालोद-पढ़ाई में लापरवाही बरतने और समय पर स्कूल नही पहुँचने से नाराज मेढ़की के ग्रामीणों ने स्कूल के सहायक प्राध्यापक जय प्रकाश साहू के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है।ग्राम मेढ़की के प्राथमिक शाला के सहायक प्राध्यापक को हटाने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने जिला शिक्षा अधिकारी को हस्ताक्षर युक्त ज्ञापन सौपा हैं।उक्त मांग को लेकर कलेक्टर व बधमरा हाईस्कूल के प्राचार्य को भी प्रतिलिपि भेजा गया हैं।
ग्राम मेढ़की में संचालित शासकीय प्राथमिक स्कूल के सहायक प्राचार्य जयप्रकाश साहू की मनमानी से ग्रामीण परेशान हो गए है।ग्रामीणों ने बताया कि हमारे ग्राम मेडकी के शासकीय प्राथमिक के सहायक अध्यापक जय प्रकाश साहू जो बच्चों के पढाई मे ठीक से ध्यान नहीं देता। शाला मे पूरे समय उपस्थित नहीं रहता है। और शाला आने के बाद दिनभर मोबाईल में लगा रहता है। जिससे बच्चो पर गलत असर पड़ रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि सहायक प्राध्यापक क्लास में बच्चो को पढ़ाई करने के बजाय दिनभर इधर-उधर घूमते रहते हैं।जिससे बच्चो की पढ़ाई पूरी तरह से प्रभावित हो रहा हैं और बच्चो के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा हैं।
ग्रामीणों ने उक्त मांग पर जाँचकर जल्द से जल्द सहायक प्रधानाध्यापक के खिलाप कड़ी कार्यवाही करने और उनके जगह किसी और शिक्षक को प्राथमिक शाला मेंडकी में पदस्थ करने की मांग प्रशासन से किया है।हस्ताक्षरयुक्त ज्ञापन में मेढ़की शाला विकास समिति के अध्यक्ष नीतू साहू,कामेंद्र श्रीवास्तव, भूषनलाल श्रीवास्तव, जगदीश राम,श्यामलाल,चंद्रकांत साहू,हेमंत भारद्वाज, छगन लाल,तुलसीराम,भोजराम,छबील साहू,संतोष,भेष साहू,ईश्वर श्रीवास्तव, लेखराज साहू,लिखन साहू,पिंकी बाई,पुष्पा बाई,निर्मला पटेल, सहित अन्य ग्रामीण शामिल है।