बालोद,छत्तीसगढ़ के लिए गौरव की बात है की , पहली बार कोई गौ सेवा संगठन भारत की राजधानी दिल्ली में सम्मानित होगी , छत्तीसगढ़ के बालोद ज़िले में गौरक्षा अभियान समूह निरंतर गौ माता को बचाने के प्रयास में लगी रहती है।
चाहे वो गौ तस्करी या गौ के चोटिल होने , चाहे गर्मी के मौसम में सभी जानवरो के लिए पानी की व्यवस्था करने , चाहे समाज सेवा में , गौ रक्षा अभियान समूह के दो बड़े पदाधिकारी को दिल्ली के पुरवर एचीवर्स फाउंडेशन ने सम्मान कें लिए दिल्ली बुलाया है।
बता दे कि अजय व् नरेंद्र की टीम लगातार तस्करों की धजियाँ उड़ाने में सफलता प्राप्त कर रही है , व छत्तीसगढ़ में एक सच्चे गौ सेवक के रूप में कुशल मिशाल क़ायम कर दिल्ली में सम्मान मिल रहा है, संगठन में ख़ुशी की लहर है और होनी चाहिए क्योकि गौ रक्षा अभियान समूह के सभी सदस्य इतने परिपक्व रूप से गौ सेवा के लिए कार्य करते है , गौ सेवा को एक ऊँचे स्थान पर ले जाती है , 7 मई को यह सम्मान दिल्ली में होना है । जिसमे दोनों पदाधिकारी सम्मिलित होंगे ।