प्रदेश रूचि


बौखलाहट में नक्सली लगातार ‌बदल रहे ठिकाना.. फोर्स चौकन्नी होने से नक्सली ले रहे फिरकी..नक्सलियों के खिलाफ फोर्स लगातार कर रही है आपरेशन

जगदलपुर, नक्सलियों के खिलाफ फोर्स लगातार कर रही है आपरेशन । जिससे नक्सली बैकफुट पर नजर आ गए हैं और उनमें बौखलाहट मची है ।
डरे सहमे नक्सली अपना वर्चस्व बनाए रखने के लिए छोटी-छोटी घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं ।

वर्ष 2010 की तुलना में वर्ष 2022 में नक्सली घटना में लगभग 77% की कमी आई है नक्सली घटना में आम नागरिको एवं सुरक्षा बलो की हुई शहादत में भी लगभग 90% की कमी आई है ।
नक्सल घटनाओं में होने वाली जनहानि भी कम हुई है

बस्तर आईजी ने बताया कि आने वाले वर्षों में इस आंकड़े को और कम करने की कोशिश रहेगी ।
वर्ष 2018 से लेकर वर्ष 2022 तक संपूर्ण छत्तीसगढ़ में नक्सल घटनाओं में कुल 325 आम नागरिक मारे गए हैं और इस अवधि में नक्सली और फोर्स के बीच हुई मुठभेड़ में 328 माओवादी मारे गए हैं इस प्रकार नक्सलियों द्वारा की जा रही घटनाओं में वर्ष 2022 में कमी आई है

2010 में देश भर में हुई सर्वाधिक नक्सल घटनाओं की तुलना यदि 2022 से करें तो घटनाओं में 77 और मौतों में 90 फीसदी तक कमी आई है,

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!