बलरामपुर – छत्तीसगढ़ के कांग्रेस में फिलहाल सब कुछ अच्छा नही चल रहा है पिछले कुछ दिनों से कांग्रेस में जहां सियासी गुटबाजी सामने आने लगी तो वही दूसरी तरफ विधायकों की दबंगई भी सामने आने लगी है । अभी अवैध रेत परिवहन मामले में कार्यवाही करने वाले तहसीलदार के खिलाफ विधायक की दबंगई का मामला शांत भी नही हुआ था फिर एक बार बलरामपुर जिले के रामानुजगंज से कांग्रेस विधायक बृहस्पत सिंह का बैंक अधिकारी को थप्पड़ जड़ने का एक वीडियो लगातार सोशल मीडिया में वायरल होने लगा है । जिसे अब भाजपा ने भी अपने ट्वीटर व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म के माध्यम से लगातार वायरल करते हुए कांग्रेस को कटघरे में खड़े कर दी है।
सत्ता की हनक सिर चढ़कर बोल रही है इन कांग्रेसियों में,
रामानुजगंज विधायक वृहस्पति सिंह ने जिस प्रकार की हरकत की है, उसमें और एक गली के गुंडे में कोई फर्क़ नहीं रहा@bhupeshbaghel जी, आप अपने इस गुंडे विधायक पर कार्रवाई करें या फिर यह माना जायेगा कि इसको आपका संरक्षण प्राप्त है। pic.twitter.com/comDCTYFZv
— BJP Chhattisgarh (@BJP4CGState) April 4, 2023
आपको बतादे विधायक वृहस्पत सिंह का विवादों में रहना कोई नया मामला नहीं बल्कि विवादो पुराना नाता कहा जा सकता है. कभी प्रशासनिक अधिकारियों को गाली देना, तो कभी अपनी ही पार्टी के वरिष्ठ मंत्री पर हत्या की साजिश करने जैसा आरोप लगाने जैसे मामले आ चुके है इस बीच पिछले कुछ दिनों से विधायक बृहस्पत सिंह के द्वारा जिला केंद्रीय सहकारी बैंक के कर्मचारियों से मारपीट का वीडियो सामने आया है।
दरसअल, बलरामपुर जिले के रामानुनगंज से विधायक बृहस्पत सिंह के द्वारा जिला केंद्रीय सहकारी बैंक रामानुजगंज के कर्मचारियों से मारपीट का यह पूरा मामला 3 अप्रैल का है. पैसे निकालने को लेकर हुए विवाद पर विधायक बृहस्पत सिंह ने केंद्रीय बैंक समिति के क्लर्क और गार्ड के साथ गाली-गलौज करते हुए मारपीट की है. वहीं अब इस पूरे मामले को लेकर जिला केंद्रीय सहकारी बैंक समिति के संगठन ने संज्ञान लेते हुए सरगुजा आईजी को ज्ञापन सौंपा है और मांग की है कि इस पूरे मामले में विधायक बृहस्पति सिंह के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया जाए.
जाएंगे अनिश्चितकालीन हड़ताल पर
वहीं विधायक बृहस्पत सिंह द्वारा बैंक कर्मचारियों से मारपीट करने के विरोध में बैंक यूनियन ने 2 दिनों तक जिला केंद्रीय सहकारी बैंक को बंद करने का ऐलान किया है, साथ ही एफआईआर दर्ज नहीं होने की स्थिति में संभाग के सभी जिले के केंद्रीय बैंक समिति के सारे कर्मचारी-अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाएंगे. बहरहाल, अब देखने वाली बात होगी कि इस पूरे मामले में पुलिस विधायक बृहस्पति सिंह के खिलाफ एफआईआर दर्ज करती है या नहीं? इधर बैंक बंद होने से संभागभर के लाखों किसानों को परेशानियों का सामना करना पड़ेगा.
बैंक क्लर्क ने क्या बताया
जिला सहकारी केंद्रीय बैंक के क्लर्क ने बताया कि वह बैंक के अंदर खाता पोस्टिंग कर रहे थे. इस दौरान अचानक विधायक आए और बुलाए तब वह बाहर निकले, तो विधायक के द्वारा पूछा गया कि भुगतान क्यों नहीं कर रहे हैं, तो उनको कहा कि भुगतान हो रहा है. इसके बाद वह अभद्र व्यवहार कर गाली गलौज करने लगे. इसके बाद हाथ उठाए. पीड़ित क्लर्क ने कहा कि सुरक्षा प्रदान किया जाए, क्योंकि विधायक से डर है.