प्रदेश रूचि

भगवान महावीर जयंती पर जैन समाज ने निकाली भव्य शोभायात्रा.. नगर पालिका अध्यक्ष उपाध्यक्ष सहित ये लोग हुए शामिलहनुमान जयंती की पूर्व संध्या पर महाकाल कांवड़िया टोली बालोद से कमरौद तक निकालेगी एक पदयात्रा.. बेटियो की सुरक्षा और प्रकृति दोहन को रोकने निकाली जाएगी ये यात्रासार्वजनिक शौचालय में पिछले 25 दिनो से लटका है ताला…विधायक प्रतिनिधि ने उठाए सवालपीएम मोदी के आह्वान पर अनेकों देश में हुआ सामूहिक नवकार मंत्र..यहां पर जैन समाज ने पीएम का जताया आभारकार्यकर्ताओ को संबोधित करते हुए बोले भाजपा जिलाध्यक्ष..वर्षो की लंबी यात्रा के बाद भाजपा विश्व का नं.01 पार्टी….और यहां बूथ अध्यक्ष बन सकता है पीएम…


*मुख्यमंत्री आज इन कार्यक्रमों में होने शामिल…राष्ट्रपिता महात्मा गांधी तथा दाऊ स्वर्गीय प्यारेलाल बेलचंदन की प्रतिमा का करेंगे अनावरण*

 

रायपुर, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज 2 अप्रैल को दुर्ग ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पुरई में भेंट-मुलाकात सहित जिले के विभिन्न गांवों में आयोजित कार्यक्रमों में शामिल होंगे। मुख्यमंत्री बघेल निर्धारित कार्यक्रम अनुसार रायपुर पुलिस ग्राउण्ड हेलीपेड से पूर्वान्ह 11.40 बजे हेलीकॉप्टर द्वारा रवाना होकर दोपहर 12 बजे दुर्ग जिले के ग्राम निकुम पहुंचेंगे और वहां से कार द्वारा ग्राम तिरगा आएंगे। मुख्यमंत्री बघेल वहां राष्ट्रपिता महात्मा गांधी तथा दाऊ स्वर्गीय प्यारेलाल बेलचंदन की प्रतिमा का अनावरण करेंगे तथा भूमिपूजन कार्यक्रम में शामिल होंगे। मुख्यमंत्री इस कार्यक्रम के बाद 1 बजे ग्राम निकुम आएंगे और वहां आयोजित ‘स्वर्गीय दाऊ रामचंद्र देशमुख प्रदेश स्तरीय नाचा गम्मत महोत्सव‘ में शामिल होंगे।

बघेल ग्राम निकुम से कार द्वारा दोपहर 2.05 बजे दुर्ग ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पुरई पहुंचेंगे और 2.35 बजे भेंट-मुलाकात में शामिल होंगे। मुख्यमंत्री बघेल ग्राम पुरई से हेलीकॉप्टर द्वारा 4.15 बजे भिलाई आएंगे और सर्किट हाउस दुर्ग में शाम 6 बजे विभिन्न प्रतिनिधिमंडलों से भेंट करेंगे। मुख्यमंत्री रात 7.30 बजे सर्किट हाउस दुर्ग में समीक्षा बैठक में शामिल होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!