बालोद,चैत्र नवरात्रि की अष्टमी तिथि पर बुधवार को जिले के प्रसिद्ध गंगा मैया मंदिर झलमला में वैदिक मंत्रोच्चार के साथ हवन पूजन हुआ। इसके बाद देवी स्वरूपा 1100 से अधिक कन्याओं को भोज कराया गया। जिसके तहत महाष्टमी पर्व पर गंगा मैया मन्दिर प्रागण में देवी स्वरूपा 1100 से अधिक कन्याओ को भोज कराया ।
इस आयोजन में कलेक्टर की धर्मपत्नी शर्मा,जिला पंचायत के सीईओ रेणुका श्रीवास्तव, डिप्टी कलेक्टर प्राची ठाकुर, बालोद एसडीएम शीतल बंसल,गुंडरदेही एसडीएम रश्मि वर्मा व कालेज के प्राचार्य द्वारा कन्याओ को खीर पूड़ी परोसा गया।इस दौरान श्रीमती शर्मा द्वारा कतार बद्द बैठी कन्याओं को खीर पूड़ी परोस रही थी।
इस दौरान सभी कन्याओ को उपहार स्वरूप स्टील की थाली दिया गया।इसी कड़ी में कन्या भोज में भी प्लास्टिक की सामग्री का उपयोग नहीं किया गया। स्टील की थाली, गिलास सहित अन्य बर्तनों का उपयोग किया गया।
उपहार में दिए थाली और गिलास
इस दौरान विशेष बात यह रही कि कन्या भोज में शामिल विभिन्न स्कूलों के 1100 से अधिक कन्याओं को थाली उपहार में दिया गया।मंदिर ट्रस्ट प्रमुख सोहनलाल टावरी ने बताया कि कन्या भोज में शामिल सभी कन्याओं को स्टील की थाली दिया गया। आंगनबाड़ी, सरकारी व निजी स्कूलो में पढ़ने वाली 1101 बच्चियों को सामूहिक भोज में शामिल कर गिफ्ट दिया गया। नवरात्र पर यहां हजारों श्रद्धालु जिले सहित आसपास के जिलों से पहुंचते हैं। सैकड़ों बच्चियों को यहां कन्या भोज कराया गया।