बालोद-राज्य सरकार द्वारा प्रस्तुत बजट में ग्राम पंचायत सचिवों के शासकीयकरण के विषय में कोई भी प्रावधान नहीं होने से प्रदेश पंचायत सचिव संघ के आवाहन पर सचिवों द्वारा अनिश्चितकालीन कलम बंद हड़ताल पर आज तीसरे दिन भी डटे है। वही छतीसगढ़ तृतीय वर्ग कर्मचारी संध बुधवार को धरना स्थल पहुचकर पंचायत सचिवों द्वारा किए जा रहे हड़ताल का समर्थन किया है।छत्तीसगढ़ तृतीय वर्ग कर्मचारी संघ ने पंचायत सचिवों के मांग का समर्थन करते हुए कहा कि ग्राम पंचायत सचिव विगत 28 वर्षों से सचिव का कार्य कर रहे हैं लेकिन अभी तक अन्य शासकीय कर्मचारियों की तरह सातवाँ वेतनमान, पेंशन, ग्रैजुएटी एवं अन्य सुविधाओं का लाभ नहीं मिल रहा हैं। इस संबंध में कई बार शासन से मांग किया जा चुका हैं।छ ग तृतीय वर्ग कर्मचारी संघ ने पंचायत सचिवों के एक सूत्रीय मांग शासकीय को यथाशीघ्र पूर्ण करने का अनुरोध करते हुवे सचिव संघ के हड़ताल का साथ देने हेतु आश्वासन दिया गया।पंचायत सचिव संघ आज तृतीय दिवस भी हड़ताल पर बैठे रहे। सचिव संघ के हड़ताली पंडाल पर राकेश यादव शहर भाजपा अध्यक्ष बालोद, बीरेंद्र साहू महामंत्री भाजपा ग्रामीण मंडल बालोद, संतोष कौशिक , श्री प्रेम साहू एवं राकेश मेहता सरपंच उमरादाह का आगमन हुआ, सभी ने सचिव के शासकीय करण के मांग को जायज ठहराते हुवे मांग को शीघ्र पूरा करने शासन से अपील किया हैं।
- Home
- पंचायत सचिवों के कलम बंद काम बंद हड़ताल पर तृतीय वर्ग कर्मचारी सहित भाजपा ने किया समर्थन