प्रदेश रूचि


डौंडीलोहारा राजपरिवार में फिर शोक की लहर.. नही रहे पूर्व विधायक नीलिमा टेकाम

बालोद, बालोद जिले के डौंडीलोहारा राज परिवार पर से फिर एक बार दुखो का पहाड़ टूट पड़ा है । डौंडी लोहारा विधानसभा के पूर्व नीलिमा सिंह टेकाम का आज सुबह अचानक निधन हो गया बताया जा रहा है कि नीलिमा टेकाम पिछले कुछ दिनों से बीमारी के चलते अस्वस्थ चल रही थी। और लंबी बीमारी लड़ते हुए आज जिंदगी की जंग हार गई । आपको बतादे इससे पहले 10 दिसंबर 2020 को इनके पति व पूर्व विधायक लाल महेंद्र सिंह टेकाम का भी 53 वर्ष की आयु में निधन हो चुका है तथा इससे पहले राजपरिवार को पुत्र शोक का भी दुख इस परिवार को सहना पड़ा है।नीलिमा टेकाम सर्व प्रथम राजनीति में 2008 में आयी 2008 में जब भाजपा ने लाल महेंद्र टेकाम का टिकिट काट कर डौंडी लोहारा से अपना प्रत्यासी बनाई और पार्टी के इस फैसले में नीलिमा खरे उतरते हुए अपने प्रतिद्वंद्वी को लगभग 40 हजार के अधिक वोटो से जीत दर्ज की थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!