रायपुर, गुरुवार को गुंडरदेही विधानसभा के सरपंच और जनप्रतिनिधिगण विधानसभा भ्रमण के लिए रायपुर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने विधानसभा भवन में घुमकर देखा कि विधानसभा का संचालन कैसे होता है। कार्यप्रणाली और कामकाज के तरीकों को समझा। इस दौरान संसदीय सचिव एवं गुंडरदेही विधायक श्री कुंवर सिंह निषाद जी ने सरपंचों को विधानसभा की गतिविधियों के बारे में जानकारी देते हुए विधानसभा अध्यक्ष, सीएम सहित मंत्रियों की बैठक व्यवस्था के बारे में बताया।
उन्होंने सरपंचों से कहा कि हमारा छत्तीसगढ़ प्रगति और उन्नति के मार्ग पर आगे बढ़े इसके लिए यहां बहुत से लोग दिन-रात काम करते हैं। जनता की हित, विकास और सुविधाओं के लिए बहुत से योजनाएं यहीं बनते हैं लेकिन वह कार्य तभी सफल हो पाता है जब गांव के आप सभी पंच-सरपंच इसका लाभ प्रत्येक व्यक्ति तक पहुंचाते हैं। इस दौरान कुंवर सिंह निषादजी ने ओबीसी प्राधिकरण के अध्यक्ष दालेश्वर साहूजी, संसदीय सचिव संकुन्तला साहूजी, विधायक संगीता सिन्हाजी से सरपंचों की मुलाकात करवाई।